Delhi News: आप ने भगत सिंह और आंबेडकर के सपनों की बात की: केजरीवाल
Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा है। आपको बता दें कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली चुनाव के बाद पहली बार मंच पर भाषण दिया। शहीदी दिवस (Shaheedee Divas) के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता के लिए नहीं बल्कि स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह और समाज सुधारक भीमराव आंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) के सपनों को पूरा करने के लिए राजनीति में आई है। आप सुप्रीमो केजरीवाल (AAP Supremo Kejriwal) ने बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) पर भी इस दौरान जमकर निशाना साधा। इस दौरान केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर दिल्ली में भगत सिंह और आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया।
ये भी पढे़ंः Delhi News: नशा, अपराध के लिए पंजाब में नहीं है कोई जगह: मनीष सिसोदिया

गोरे अंग्रेज चले गए काले अंग्रेज आ गए-केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि हमारे आदर्श बाबासाहेब आंबेडकर (Babasaheb Ambedkar) और भगत सिंह हैं। भगत सिंह कहते थे कि सिर्फ अंग्रेजों को हटाना ही काफी नहीं है, समाज का ढांचा सुधारना होगा। नहीं तो गोरे अंग्रेज तो चले जाएंगे लेकिन काले अंग्रेज आ जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि बिलकुल यही हुआ है। आज के शासकों की स्थिति अंग्रेजों से भी बदतर हो गई है।
बीजेपी पर बोला हमला
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में सत्ता संभालने के 48 घंटे के अन्दर ही बीजेपी ने सरकारी दफ्तरों से भगत सिंह और आंबेडकर की तस्वीरें हटा दीं। केजरीवाल ने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या देश के लिए भगत सिंह से ज्यादा किसी ने बलिदान दिया है।
महिलाओं को फ्री बस योजना पर बोले ये बात
इस दौरान केजरीवाल (Kejriwal) ने दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा योजना को कथित तौर पर प्रतिबंधित करने के लिए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। पूर्व सीएम केजरीवाल ने दावा किया कि बस परिचालक अब महिलाओं को गुलाबी टिकट देने से मना कर रहे हैं, जब तक कि वे ऐप डाउनलोड न करें। बीजेपी पर अपने चुनावी वादों को पूरा करने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं? सुविधाओं में सुधार करने की जगह पर वे मौजूदा सुविधाओं को छीन रहे हैं। अब तक उन्हें महिलाओं को 2,500 रुपये देना शुरू कर देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
ये भी पढे़ंः Farmers Protest: हम किसानों के साथ लेकिन बॉर्डर खोलना भी जरूरी: CM Mann
देशभर में जारी रहेगा मिशन
आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता गोपाल राय ने इस दौरान कहा कि आप संघर्ष से पैदा हुई है और पूरे देश में अपना मिशन जारी रखेगी। पूर्व मंत्री ने कहा कि दिल्ली में हमारी हार रणनीतिक कारणों से हुई, लेकिन हमारी ताकत हमारे समर्पित कार्यकर्ता हैं। उन्हें लगा कि हम समाप्त हो जाएंगे, लेकिन हम दोगुनी ताकत के साथ पूरे देश में वापसी करेंगे।
बीजेपी पर लगाए यह आरोप
आप की दिल्ली इकाई के नवनियुक्त प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने भी कहा कि 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में आप की जीत पर पूरे शहर में जश्न मनाया गया था, लेकिन बीजेपी की जीत पर वैसा माहौल देखने को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि उनके विधायक अपनी जीत से हैरान हैं। भारद्वाज ने बीजेपी पर चुनाव जीतने के लिए पुलिस, निर्वाचन आयोग और धनबल का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

