Delhi News

Delhi News: दिल्ली में 15 साल पुरानी पेट्रोल-डीज़ल गाड़ी गलती से भी मत ले जाना!

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi News: दिल्ली में 15 साल पुरानी गाड़ी चलाने वालों को होगी बड़ी समस्या, जानिए कारण

Delhi News: अगर आप भी दिल्ली या आस-पास के इलाकों में रहते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि दिल्ली की नई सरकार ने वाहनों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने बताया कि 31 मार्च के बाद दिल्ली के पेट्रोल पंपों (Petrol Pump) पर 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों को पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) नहीं दिया जाएगा। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने घोषणा की कि दिल्ली सरकार 31 मार्च के बाद शहर भर के ईंधन स्टेशनों पर 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों को पेट्रोल देना बंद कर देगी।
ये भी पढ़ेंः Noida News: स्पोर्ट्स सिटी में फ्लैट बुक करवाने वाले बुरे फंसे..पढ़िए डिटेल

प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए लिए गए बड़े फैसले

राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण (Air Pollution) को खत्म करने के उपायों पर चर्चा के लिए अधिकारियों के साथ एक बैठक के बाद, सिरसा ने बताया कि सरकार वाहनों से होने वाले उत्सर्जन और प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाने जा रही है। इस बैठक में प्रमुख नीतिगत निर्णयों पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें पुराने वाहनों पर रोक, अनिवार्य एंटी-स्मॉग उपाय और इलेक्ट्रिक सार्वजनिक परिवहन में परिवर्तन शामिल हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय को भी किया जाएगा सूचित-पर्यावरण मंत्री

इस बैठक के बाद सिरसा ने जानकारी दी कि हम पेट्रोल पंपों (Petrol Pump) पर ऐसे गैजेट लगाने जा रहे हैं जो 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों की पहचान कर लेंगे और उन्हें कोई ईंधन उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार इस फैसले के बारे में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय को सूचित करेगी। पुराने वाहनों के लिए ईंधन की सप्लाई को रोक लगाने के साथ ही, सिरसा ने घोषणा की कि राजधानी में सभी ऊंची इमारतों, होटलों और वाणिज्यिक परिसरों में वायु प्रदूषण के स्तर को रोकने के लिए एंटी-स्मॉग गन (Anti-Smog Gun) स्थापित की जानी चाहिए।

ये भी पढ़ेंः Noida News: नोएडा में यहां बनेगा दुनिया का विशालकाय ॐ..जानिए खासियत

एंटी-स्मॉग गन लगाना होगा

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए दिल्ली एयरपोर्ट, मल्टी स्टोरी बिल्डिंग्स और ऑफिसों को एंटी-स्मॉग गन इंस्टॉल करने को कहा कहा गया है। उन्होंने बताया कि 31 मार्च के बाद कई बड़े होटलों, बड़ी ऑफिस, कॉम्प्लेक्स, दिल्ली एयरपोर्ट, बड़ी निर्माण साइटें जो दिल्ली में हैं, उनके लिए एंटी-स्मॉग गन लगाना अनिवार्य कर दिया जाएगा। हम दिल्ली की सभी हाईराइज इमारतों, होटलों के लिए भी एंटी-स्मॉग गन लगाने को अनिवार्य करने जा रहे हैं।

कृत्रिम बारिश भी कराई जाएगी

पर्यावरण मंत्री ने ये भी बताया कि सरकार क्लाउड सीडिंग के जरिए से कृत्रिम बारिश (Artificial Rain) कराने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में यह फैसला लिया है कि कृत्रिम बारिश के लिए जो भी परमिशन लेनी हो हम लेंगे और जब भी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब होगी, कृत्रिम बारिश कराकर प्रदूषण को कंट्रोल किया जाएगा।

CNG बसें भी होंगी बंद

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली में करीब 90 प्रतिशत सार्वजनिक सीएनजी बसों को दिसंबर 2025 तक चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा और स्वच्छ और टिकाऊ सार्वजनिक परिवहन की दिशा में सरकार के प्रयास के तहत इलेक्ट्रिक बसों द्वारा प्रतिस्थापित किया जाएगा। ये घोषणाएं वायु प्रदूषण से निपटने के दिल्ली के व्यापक प्रयासों के हिस्से के रूप में आती हैं, जो शहर के निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती है।