Delhi News

Delhi News: झुग्‍गी में रहने वालों के लिए 700 करोड़, रेखा गुप्‍ता सरकार ने क्‍या किया बड़ा ऐलान

दिल्ली राजनीति
Spread the love

Delhi News: दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले लाखों लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर आई।

Delhi News: दिल्ली की झुग्गियों (Slums) में रहने वाले लाखों लोगों (People) के लिए बड़ी राहत की खबर आई। सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने झुग्गी पुनर्विकास और पुनर्वास के लिए 700 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की। वे शालीमार बाग (Shalimar Bagh) में रेलवे फाटक के पास स्थित एक झुग्गी बस्ती के दौरे पर थीं, जहां उन्होंने स्पष्ट किया कि झुग्गियां केवल विकास के लिए हटाई जाएंगी और पात्र लोगों को पक्का घर जरूर मिलेगा।

बिना पुनर्वास कोई बस्ती नहीं हटेगी

आपको बता दें कि सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने कहा कि रेलवे की जमीन पर बनी झुग्गियों को विकास कार्यों के लिए हटाया जाएगा, लेकिन इसके लिए पहले से ही पुनर्वास की ठोस योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने जोर देकर कहा, ‘हम किसी को बेघर नहीं होने देंगे। सरकार का पहला कर्तव्य अपने सबसे कमजोर वर्ग के साथ खड़ा होना है।’ इसके लिए दिल्ली सरकार रेल मंत्रालय के साथ बातचीत कर रही है ताकि जमीन के अधिकार और पुनर्विकास की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके।

ये भी पढ़ेंः Delhi News: दिल्ली को मिलेगा नया टूरिस्ट हॉटस्पॉट, CM रेखा गुप्ता का ऐलान

झुग्गीवासियों के लिए मूलभूत सुविधाएं

  • सड़क निर्माण
  • स्वच्छ पानी की आपूर्ति
  • सीवर और नाली व्यवस्था
  • महिलाओं के लिए सुरक्षित स्नानघर
  • शौचालय निर्माण

लोगों से संवाद, भरोसा जीतने की कोशिश

शालीमार बाग (Shalimar Bagh) की झुग्गी बस्ती में सीएम के दौरे के दौरान सैकड़ों लोग उनसे मिलने पहुंचे। लोगों से बातचीत में उन्होंने दोहराया कि सरकार का उद्देश्य बस्तियों को हटाना नहीं, बल्कि उन्हें बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा, ‘हम झुग्गियां नहीं मिटाएंगे, गरीबी मिटाएंगे।’

ये भी पढ़ेंः Delhi में हर मेडिकल स्टोर पर अनिवार्य होगा CCTV, नशे की रोकथाम के लिए सरकार का बड़ा कदम

झुग्गीवासियों के लिए नई उम्मीद

दिल्ली सरकार (Delhi Government) का यह कदम उन लाखों लोगों के लिए उम्मीद की किरण है, जो वर्षों से पक्के घर का सपना देख रहे हैं। अब यह देखना बाकी है कि यह विकास योजना अगले चुनाव तक कितना प्रभावी साबित होती है और कितने लोगों की जिंदगी में वास्तविक बदलाव लाती है। उन्होंने कहा, ‘झुग्गीवासियों को सम्मान और अधिकार के साथ जीवन देना ही असली विकास है।’