सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Delhi Air Pollution News: दिल्ली-एनसीआर में लागू ग्रैप (Grape) 3 को हटा दिया गया। यह फैसला पॉल्यूशन (Pollution) स्तर में लगातार हो रहे सुधार के बाद लिया गया है। दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से पॉल्यूशन का स्तर 400 के नीचे बना हुआ है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः दिल्ली-NCR वालों को जाम से राहत दिलाने वाला फॉर्मूला आ गया
ये भी पढ़ेः नोएडा से दिल्ली फर्राटा भरेगी आपकी गाड़ी..नहीं मिलेगा जाम!
पॉल्यूशन स्तर में हुए सुधार के बाद केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रैप-3 की पाबंदियां हटा ली हैं। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में निजी निर्माण कार्यों पर लगी पाबंदी भी हट गई है। साथ ही बीएस 3 वाले पेट्रोल और बीएस 4 वाले डीजल वाहन का दोबारा संचालन हो सकेगा। दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई सोमवार शाम 4 बजे 395 था। जो मंगलवार को सुधरकर 312 हो गया।
4 पहिया वाहनों पर प्रतिबंध
इस फैसले के बाद निजी निर्माण और ध्वस्तीकरण (Demolition) के कार्य हो सकेंगे। स्टोन क्रेशर आदि का संचालन भी किया जा सकेगा। वहीं ग्रैप 3 के तहत बीएस 3 वाले पेट्रोल और बीएस 4 वाले डीजल 4 पहिया वाहनों पर प्रतिबंध था। यह पाबंदी गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी लागू थी। अब इन वाहनों का संचालन हो सकेगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र ने हवा की गुणवत्ता में सुधार के बाद मंगलवार को पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (GRAP) के चरण 3 के तहत लागू प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया है। एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में सीएक्यूएम ने दिल्ली-एनसीआर की समग्र वायु गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार के मद्देनजर मंगलवार को बैठक की। सीएक्यूएम क्षेत्र में पॉल्यूशन से निपटने के लिए रणनीति तैयार करने के लिए जिम्मेदार वैधानिक निकाय है।
2 नवंबर को चरण 3 का प्रतिबंध लागू किया था
सीएक्यूएम ने कहा कि मौसम विभाग (Weather Department) के आगामी दिनों के लिए उपलब्ध वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान से आने वाले दिनों में दिल्ली की औसत वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में जाने का संकेत नहीं मिलता है। सीएक्यूएम ने 2 नवंबर को चरण 3 का प्रतिबंध लागू किया था।
दिल्ली-एनसीआर में गैर-जरूरी निर्माण कार्य, पत्थर तोड़ने और खनन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया था। इस चरण के तहत दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में बीएस तीन पेट्रोल और बीएस चार डीजल 4 पहिया वाहनों के परिचालन पर भी प्रतिबंध लगाया गया था।
बारिश के कारण दिल्ली में तापमान में गिरावट
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को हल्की बारिश के कारण न केवल तापमान (Temperature) में गिरावट दर्ज की गई। बल्कि इसकी वायु गुणवत्ता में भी सुधार हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को सुबह साढ़े 8 बजे तक बीते 24 घंटे में शहर में 7.2 मिलीमीटर बारिश हुई। जबकि साढ़े आठ बजे और शाम साढ़े पांच बजे के बीच 0.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। दिल्ली में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जो 22 डिग्री सेल्सियस रहा। यह इस मौसम के औसत तापमान से 4 डिग्री कम है। जबकि न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
ग्रैप-2 में यह रहेंगे बंद
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में एक्यूआई 301 से 400 के बीच रहने पर ग्रैप-2 लागू रहता है। इसके तहत डीजल जेनरेटर बंद रहेंगे, पार्किंग फीस को बढ़ाकर निजी वाहनों का प्रयोग घटाया जाएगा, सीएनसी, इलेक्ट्रिक बसें, मेट्रो सर्विस में इजाफा होगा, अपार्टमेंट्स में सिक्योरिटी गार्ड को इलेक्ट्रिक हीटर दिए जाएंगे, सांस और दिल की बीमारियों वाले लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जाएगी।