Delhi-NCR

Delhi-NCR..मौसम को लेकर IMD ने जारी किया ख़तरनाक अलर्ट

दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Delhi-NCR में मौसम लेगा करवट, IMD ने जारी किया अलर्ट

Delhi-NCR News: दिल्ली एनसीआर में पिछले एक सप्ताह से उमस भरी गर्मी पड़ रही है। गर्मी से परेशान लोगों के लिए मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। आपको बता दें कि मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राजधानी दिल्ली में अगले 4 दिनों तक बारिश हो सकती है। इस दौरान नोएडा (Noida) समेत पूरी दिल्ली (Delhi) में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिलेगी। मौसम विभाग (IMD) ने ठंड के जल्द दस्तक देने की संभावना जताई है। आइए जानते हैं पूरे प्रदेश का कैसा रहेगा मौसम….

ये भी पढे़ंः Breaking News: Paracetamol सहित 53 दवाएं Quality Test में फेल… ये है डिटेल

Pic Social Media

4 दिन लगातार होगी बारिश

मौसम विभाग (IMD) से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR ) में 27 सितंबर से बारिश का दौर शुरू होगा। इस दौरान पूरे दिल्ली एनसीआर में तेज बारिश और तेज हवाएं चलेगी। मौसम विभाग से मिले ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 27 सितंबर से बारिश होगी और लगातार चार दिनों तक जारी रहेगी। इस दौरान लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जल्द दस्तक देगी ठंड

पिछले दिनों कई दिनों तक हुई लगातार बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR ) के तापमान में गिरावट देखने को मिली थी। 14 सालों में पहली बार हुआ था जब दिल्ली का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया था। दिल्ली में बारिश और तेज हवाओं का एक बार फिर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। बारिश और तेज हवाओं के कारण दिल्ली के तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिलेगी। ऐसे में संभावना है कि इस साल दिल्ली में जल्द ही ठंड दस्तक देगी।

ये भी पढ़ेंः Delhi Aiims: दिल्ली एम्स में इलाज करवाने वाले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अच्छी ख़बर

दिल्ली (Delhi) के साथ-साथ आसपास के कई प्रदेशों में भी मौसम विभाग ने तेज बारिश की संभावना जाहिर की है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आज दिल्ली के साथ ही मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश (UP), हरियाणा (Haryana) के साथ ही पंजाब के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना बन रही है। बारिश के बाद इन इलाकों में तापमान तेजी से नीचे जाने की संभावना है।