Delhi-NCR..एक्शन में किसान..हाईवे समेत अलग-अलग बॉर्डर पर लगा लंबा जाम

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश गाज़ियाबाद दिल्ली
Spread the love

Delhi-UP Borders Blockade: यूपी के 3 किसान संगठनों ने गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पहुंचने का आह्वान किया था, लेकिन दोपहर 12 बजे तक कोई नही पहुंचा है। उसकी वजह ये है कि पुलिस ने यूपी के अलग-अलग जिलों में इन संगठनों से जुड़े प्रमुख किसान (Farmer) नेताओं को आज सुबह ही हाउस अरेस्ट कर लिया है। ऐसे में किसान नेता घरों से बाहर ही नहीं निकल पाए हैं।

लेकिन इसके बाद भी किसानों का जत्था दिल्ली की ओर तेजी से बढ़ रहा है। अलग-अलग बॉर्डरों पर पुलिस तैनात है। किसानों को रोकने के लिए पूरी तैयारी में है। हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच संग्राम भी देखने को मिल रहा है। पुलिस लगातार आंसू गैस के गोले छोड़ रही है। वहीं किसानों के कूच के कारण दिल्ली भी जाम हो रही है। सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइनें देखने को मिल रही है। किसानों का कहना है कि इस बार जबतक मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हम वापस नहीं लौटेगें।
ये भी पढ़ेः किसान आंदोलन की हुंकार से नोएडा से दिल्ली तक हाहाकार.. 2 मेट्रो स्टेशन के गेट बंद

Pic Social Media

गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर दिल्ली और यूपी पुलिस मुस्तैद है। बेरिकेडिंग, रूट डायवर्ट की वजह से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे-9 पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है। बता दें कि पंजाब-हरियाणा के हजारों किसानों ने आज ट्रैक्टरों सहित दिल्ली में घुसने का ऐलान किया है। वेस्ट यूपी के कुछ किसान संगठन भी इस आंदोलन को समर्थन देने दिल्ली जा सकते हैं। इसलिए दिल्ली-यूपी के सभी बॉर्डरों पर नाकेबंदी है।

NH-9 को सीमेंटेड दीवार लगाकर बंद किया

गाजियाबाद में गाजीपुर बॉर्डर पर नेशनल हाईवे-9 की सर्विस लेन को सीमेंटेड दीवार लगाकर बंद कर दिया है। ये सर्विस लेन गाजियाबाद को गाजीपुर मुर्गा मंडी के रास्ते दिल्ली से जोड़ती है। सीमेंटेड दीवार (cement wall) करीब 3 फुट ऊंची और इतनी ही चौड़ी है। इसके ऊपर लोहे के सरिये लगाए गए हैं, ताकि कोई इस दीवार को फांदकर भी क्रॉस न कर पाए। ठीक इसी तरह दिल्ली से गाजियाबाद आने वाली सर्विस लेन भी गाजीपुर बॉर्डर पर सीमेंट की दीवार से ब्लॉक कर दी है।

यूपी पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer’s Union) (हरपाल गुट) के बुलंदशहर नोएडा हापुड़ सहित कई जनपदों के अध्यक्ष और प्रमुख पदाधिकारी को आज सुबह से ही हाउस अरेस्ट कर लिया है। हरपाल गुट ने आज गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचने का आह्वान किया था।

Pic Social Media

पैरा मिलिट्री फोर्स 24 घंटे तैनात

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गाजीपुर बॉर्डर पर आने-जाने वाले रास्तों पर करीब 100 मीटर एरिया में कई लेयर बेरिकेडिंग की है। इन बैरिकेड्स को अब पैदल चलने वाले लोग भी पार नहीं कर सकते। हर तरह के ट्रैफिक पर पूरी पाबंदी लगा दी गई है। लेकिन अभी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के ऊपर ट्रैफिक चालू है, जिस पर सफर करके यूपी-दिल्ली आ-जा सकते हैं।

बीते सोमवार रात पुलिस ने ड्रोन कैमरा उड़ाकर आसपास सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। इस बॉर्डर पर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के करीब 100 जवान तैनात किए हैं। इसके अलावा दिल्ली पुलिस के भी 200 से ज्यादा जवान 24 घंटे लगाए गए हैं।

Pic Social Media

गाजीपुर बॉर्डर पर आवाजाही हुई तो पूरा सील करेंगे

दिल्ली पूर्वी रेंज के अतिरिक्त सीपी (Traffic) दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि सभी सीमाओं पर सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है। और वे 24 घंटे मौजूद रहेंगे। अगर गाजीपुर बॉर्डर पर आवाजाही हुई तो उसे पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा।

बॉर्डरों पर अच्छा बंदोबस्त किया

दिल्ली पूर्वी जिले की डीसीपी अपूर्व गुप्ता (Apoorva Gupta) ने कहा कि हमें कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि कुछ किसान संगठनों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच का आह्वान किया है। उन्होंने ट्रैक्टर-ट्रॉली लाने की बात भी कही है। हमारा प्रायोरिटी ये है कि कानून व्यवस्था भंग न हो। इसके लिए हमने बॉर्डरों पर काफी अच्छा बंदोबस्त किया है। कोशिश यही रहेगी कि जनता को परेशानी न हो।