Delhi

Delhi: डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में राष्ट्रीय पुनर्वास परिषद की ओर से दीक्षांत समारोह आयोजन

दिल्ली
Spread the love

Delhi News: दिल्ली में डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में राष्ट्रीय पुनर्वास परिषद की ओर से दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की ओर से किए गये इस आयोजन में 16 टॉपर्स को मेडल और प्रमाण पत्र से नवाज़ा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार एवं राज्यमंत्री बीएल वर्मा समेत दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग से सचिव राजेश अग्रवाल के अलावा सदस्य सचिव विकास त्रिवेदी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ेः Water Crisis: दिल्ली में 2 दिनों तक इन 17 कॉलोनी में नहीं आएगा पानी

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इस दौरान केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह ने छात्रों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी साथ ही और कड़ी मेहनत कर देश को बुलंदियों की राह पर ले जाने के लिए प्रेरित किया। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के जन्मदिन से पहले माननीय मंत्री जी से सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

ये भी पढ़ेः Delhi से गुरुग्राम जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी ख़बर आ गई

इस दौरान सदस्य सचिव विकास त्रिवेदी ने कहा कि छात्रों ख़ासकर दिव्यांगों की यात्रा ना केवल उनकी उपलब्धियों को दर्शाती है बल्कि दूसरों के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रेरित भी करती है।