Delhi-Mumbai Expressway पर आज से फर्राटे भरेंगे वाहन, खत्म होगा जाम का झाम
Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे (Delhi-Mumbai Expressway) के लिंक रोड पर आज से वाहन फर्राटे भरते नजर आएंगे। एनएचएआई (NHAI) द्वारा सेक्टर-65 से दिल्ली के मीठापुर के पास तक करीब 24 किलोमीटर हिस्सा आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। ऐसे में वाहन चालक सोहना से दिल्ली मीठापुर (Delhi Mithapur) तक करीब 50 किलोमीटर का सफर आसानी से पूरा कर सकेंगे। इससे शहर के लोगों को भी जाम के झाम से छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही नेशनल हाईवे (National Highway) पर भी वाहनों का दबाव कम हो जाएगा। वहीं, सोहना जाने वालों के लिए एक्सप्रेस वे पर पलवल में पड़ने वाला खेरली जिटा टोल लोगों की जेब पर भारी पड़ सकता है। क्योंकि यहां टोल की दरों में भरी भरकम बढ़ोतरी हुई है। जो एक्सप्रेस वे के लिंक रोड के शुरू होने के अगले दिन से लागू हो जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: सस्ते में अथॉरिटी के फ्लैट ख़रीदने का गोल्डन मौक़ा
अभी तक एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर सारा ट्रैफिक (Traffic) चल रहा था। एक्सप्रेस वे के 24 किलोमीटर हिस्से पर 4 दिन का ट्रायल पूरा होने के बाद मंगलवार से जिले के लोगों का सफर आसान हो जाएगा। फरीदाबाद के साथ नोएडा और गाजियाबाद की दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के लिंक रोड से कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए डीएनडी केएमपी एक्सप्रेस वे तैयार किया गया है। यह एक तरह से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का लिंक रोड है।
59 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस वे डीएनडी फ्लाईओवर (DND Flyover) से प्रारंभ होकर कालिंदी कुंज, फरीदाबाद होते हुए सोहना में केएमपी एक्सप्रेस से जुड़ रहा है। यहां पर रोड दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से कनेक्ट हो रहा है। इस सड़क का निर्माण तीन चरणों हो रहा है। फरीदाबाद में सेक्टर-65 से सोहना तक के 26 किलोमीटर हिस्से को बीते साल ही आम लोगों के लिए खोल दिया है। अब सेक्टर-65 से दिल्ली में मीठापुर तक का 24 किलोमीटर हिस्सा भी बनकर तैयार हो गया है। अब एक्सप्रेसवे का 50 किलोमीटर का हिस्सा यात्रियों के लिए खोल दिया गया है। ट्रायल के रूप में 8 नंवबर को ट्रैफिक शुरू किया गया था। इससे आगे का 9 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड (Elevated) तैयार किया जा रहा है, जो कालिंदी कुंज होते हुए आगे डीएनडी फ्लाईओवर से जुड़ेगा। इस हिस्से का काम पूरा होने में अभी 6 महीने का समय लग सकता है।
ये भी पढे़ंः Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल हो रहा है..
24 किलोमीटर सड़क बनकर तैयार
फरीदाबाद में सेक्टर-65 से दिल्ली में मीठापुर तक की 24 किलोमीटर सड़क भी बनकर तैयार है। मीठापुर से फरीदाबाद में सेक्टर-37 के पास तक रोड आगरा नहर के साथ आ रहा है। सेक्टर-37 के पास आगरा और गुड़गांव नहर को पार कर रोड फरीदाबाद के बाईपास रोड से कनेक्ट है। बाईपास रोड को एक्सप्रेस वे के रूप में तैयार किया गया है। इसके तहत सिक्स लेन की मेन सड़क बनाई गई है और दोनों ओर तीन तीन लेन की सर्विस रोड तैयार की गई है। कुछ हिस्से में एलिवेटेड सड़क का भी निर्माण हुआ है और लगभग सभी मुख्य चौराहों पर अंडरपास व फ्लाईओवर बनाए गए हैं। सड़क बनकर पूरी तरह से तैयार है और उस पर स्ट्रीट लाइटें आदि भी लगा दी गई हैं। अभी तक रोड को ट्रैफिक के लिए नहीं खोला गया था। केवल सर्विस रोड पर ही ट्रैफिक चल रहा था।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
लाखों लोगों को मिलेगी राहत
एक्सप्रेस वे के इस हिस्से पर ट्रैफिक के आवागमन शुरू हो जाने से लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। सोहना, गुड़गांव और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस पर जाने वाले लोग भी इस रोड का प्रयोग कर अपनी मंजिल पर आसानी से पहुंच सकेंगे। फिलहाल रोड की सर्विस रोड पर ट्रैफिक ज्यादा रहता है, लेकिन मुख्य सड़क पर ट्रैफिक शुरू हो जाने के बाद लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी।
एनएचएआई के परियोजना निदेशक धीरज सिंह ने जानकारी दी कि एक्सप्रेस-वे के लिंक रोड का फरीदाबाद वाला हिस्सा तैयार है। मंगलवार से इस पर ट्रैफिक शुरू करने की योजना बनाई गई है।