Delhi Metro के इन स्टेशनों पर प्रभावरित रहेगी मेट्रो सर्विस, पढ़िए पूरी खबर
Delhi Metro: अगर आप भी दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि मेट्रो फेज फोर के कॉरिडोर (Corridor) के निर्माण कार्य के लिए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की येलो लाइन (Yellow Line) पर ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है। जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) और समयपुर बादली मेट्रो स्टेशनों (Samaypur Badli Metro Station) के बीच ट्रेन सेवाएं बुधवार से 10 दिनों के लिए प्रभावित रहेंगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने इसको लेकर जानकारी शेयर की है। यह फैसला ऑपरेशनल एफिशिएंसी और पैसेंजर सेफ्टी को बढ़ाने के लिए की जाने वाली मेंटेनेंस एक्टिविटीज के लिए लिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Noida से गुरुग्राम जाने वालों के लिए अच्छी खबर आ गई

DMRC ने दी जानकारी
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि जहांगीरपुरी से समयपुर बादली के बीच ट्रेन सेवाएं मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि से 28 और 29 दिसंबर की मध्यरात्रि तक रात 10.45 बजे के बाद रेवेन्यू सर्विस समाप्त होने तक और रेवेन्यू सर्विस शुरू होने से सुबह 7.02 बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं रहेंगी। इसका मतलब है कि ट्रेन सेवाएं इस समय के दौरान 10:45 बजे के बाद से और सुबह 7:02 बजे से पहले तक बंद रहेंगी। ऐसा 28-29 दिसंबर तक जारी चलेगा।
ये भी पढ़ेंः Supertech Ev1: अगर ये काम जल्दी हो गया तो समझो आधे से ज्यादा टेंशन ख़त्म
DMRC के मुताबिक इस दौरान समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर-18, 19 और हैदरपुर बादली मोड़ स्टेशन बंद रहेंगे। बता दें कि जहांगीरपुरी-मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के बीच ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी।
एक दूसरी घोषणा में डीएमआरसी ने बताया कि केशवपुरम से रिठाला की ओर रेड लाइन (लाइन-1) पर ट्रेन सेवाएं मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि को यानी 31 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 के बीच रात 11.30 बजे के बाद उपलब्ध नहीं होंगी।

