Delhi Metro

Delhi Metro: अब अपराधियों की खैर नहीं, सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी, जानिए क्यों?

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi Metro में सफर होगा अब और सुरक्षित, अंडरकवर पुलिस की होगी तैनाती

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सफर अब और भी सुरक्षित होने जा रहा है। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो के सभी मेट्रो स्टेशनों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, इसके बावजूद भी महिलाओं के खिलाफ अपराध, चोरी और कई दूसरे अपराधों की घटना सामने आती रहती है। ऐसे में दिल्ली पुलिस की ओर से सबसे ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए अंडरकवर पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। दिल्ली पुलिस की इस पहल से अपराधियों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः Yeida Plot Scheme: हो जाइए तैयार..इस दिन निकलेगा ड्रॉ

Pic Social media

इसके लिए दिल्ली के सबसे बिजी मेट्रो स्टेशनों जैसे राजीव चौक (Rajeev Chowk), कश्मीरी गेट, आनंदविहार (Anand Vihar), विश्विद्यालय जैसे कुल 32 मेट्रो स्टेशनों को अपनी लिस्ट में शामिल किया है, जहां अंडर कवर पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे और यहां अपनी पैनी नजर से अपराधियों की पहचान करेंगे। इस कदम के बाद से यात्रियों की सुरक्षा और भी बेहतर हो जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Noida: Max का होगा Jaypee Hospital..मरीज़ों को मिलेगी ख़ास सुविधा

32 मेट्रों स्टेशनों का किया सेलेक्ट

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मेट्रो सुरक्षा समीक्षा के 190 स्टेशनों का डेटा को चेक किया। इस डेटा के माध्यम से ही पुलिस ने दिल्ली के उन मेट्रो स्टेशनों की पहचान की जिनमें आपराधिक घटनाएं ज्यादा हो रही हैं। ऐसे में पुलिस ने अंडर कवर अधिकारियों की तैनाती के लिए 32 मेट्रों स्टेशनों का सेलेक्ट किया। इसके साथ ही 16 विशेष मेट्रो स्टेशनों पर गश्त करने वाली पुलिस की संख्या में महिला पुलिस बढ़ाने पर भी काम किया जाएगा। ऐसे में महिला सुरक्षा का दिल्ली पुलिस की तरफ से खास ख्याल रखा जाएगा।

गश्त करने वाली इन विशेष पुलिस टीम की निगरानी डीसीपी रैंक के अधिकारी करेंगे। दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के सामान चोरी को लेकर घटनाओं में इजाफा हुआ है, इसके साथ ही महिला के साथ छेड़खानी और उन्हें परेशान करके के कई मामले सामने आए हैं। इसलिए दिल्ली पुलिस के अंडर कवर अधिकारियों की तैनाती की जाएगी।

संयुक्त पुलिस आयुक्त विजय सिंह के अनुसार दिल्ली पुलिस की तरफ से पूरी कोशिश की जाएगी कि यात्री मेट्रो में सफर करने के दौरान खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें। उन्होंने जानकारी दी कि यात्रियों के साथ ही घुलमिलकर अंडर कवर अधिकारी मेट्रो स्टेशनों पर तैनात रहेंगे, जिससे अपराधी को आसानी से पकड़ा जा सके।