Delhi Metro से जुड़ी बड़ी और अच्छी खबर पढ़िए
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले लोगों को नए साल पर बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) से सफर करने वाले लोगों को नोएडा बोटेनिकल गार्डन (Botanical Garden) से सीधा कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक मेट्रो सेवा बहुत ही जल्द उपलब्ध होगी। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) फेज फोर के जनकपुरी पश्चिम-कृष्णा पार्क एक्सटेंशन कॉरिडोर (Janakpuri West-Krishna Park Extension Corridor) पर 4 महीने से मेट्रो परिचालन शुरू होने का इंतजार है।
ये भी पढ़ेंः Traffic Challan: नोएडा से दिल्ली..गाड़ी में ये कागज नहीं रखे तो धड़ाधड़ कट रहे चालान

हालांकि अभी तक इस कॉरिडोर (Corridor) पर मेट्रो शुरू होने के लिए कोई डेट जारी नहीं की गई है, लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले फेज चार में निर्माणाधीन जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर के इस छोटे से हिस्से पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो सकता है। इसके लिए तेजी से तैयारी की जा रही है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
भूमिगत कॉरिडोर बनकर तैयार
29.26 किलोमीटर लंबी निर्माणाधीन जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम (Janakpuri West – RK Ashram) मेट्रो लाइन अभी मजेंटा लाइन की विस्तार परियोजना है। वर्तमान समय में मजेंटा लाइन पर नोएडा (Noida) के बोटेनिकल गार्डन से जनकपुरी वेस्ट तक मेट्रो सेवा मौजूद है। जनकपुरी वेस्ट से आगे लगभग 2 किलोमीटर का भूमिगत कॉरिडोर बनकर तैयार हो गया है।
कॉरिडोर पर मेट्रो को चलाने की मिल गई है अनुमति
30 जुलाई को मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (CMRS) ने इस कॉरिडोर के मेट्रो ट्रैक, सिग्नल सिस्टम, कृष्णा पार्क एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म, कंट्रोल रूम आदि सभी सुरक्षा मानकों का निरीक्षण कर लिया था और साल 2024 के ही अगस्त में परिचालन शुरू करने की तैयारी थी।
ये भी पढ़ेंः Noida Cambridge School: नोएडा के कैम्ब्रिज स्कूल से फिर बुरी ख़बर आई
सीएमआरएस (CMRS) ने 30 अगस्त को डीएमआरसी (DMRC) को इस कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू करने की अनुमति प्रदान कर दी थी। तब डीएमआरसी ने परिचालन के लिए जल्दी डेट जारी करने की बात कही थी लेकिन बताया जा रहा है कि यह कॉरिडोर पूरी तरह तैयार होने के बाद राजनीतिक कारणों से अब तक इसका उद्घाटन नहीं हो पाया है।
उद्घाटन में देरी की ये है वजह
आपको बता दें कि पहले हरियाणा विधानसभा चुनाव की वजह से इसके उद्घाटन में देरी हुई है। फिर दिल्ली (Delhi) का चुनाव पास आने से इस कॉरिडोर पर परिचालन शुरू करने की तैयारी तेज हुई है। 6 जनवरी को मतदाता सूची जारी होने के बाद कभी भी दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा की जा सकती है। इसलिए 6 जनवरी से पहले इस कॉरिडोर पर परिचालन शुरू हो सकता है।
जानिए किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा
मेट्रो के यह कॉरिडोर छोटा भले ही है, लेकिन इस पर मेट्रो का परिचालन शुरू होने से मजेंटा लाइन पर नोएडा के बोटेनिकल गार्डन से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक सीधी मेट्रो उपलब्ध होगी। इससे विकासपुरी, कृष्णा पार्क एक्सटेंशन, केशोपुर, पश्चिम विहार और इसके आसपास के लोगों को बड़ा लाभ होगा। इस कॉरिडोर पर परिचालन शुरू होने के साथ-साथ रिठाला-कुडली कॉरिडोर के निर्माण का शिलान्यास भी हो सकता है।

