स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर Metro स्टेशनों पर मंगलवार से सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी जाएगी।
Delhi Metro: डीएमआरसी ने मेट्रो यात्रियों (Metro Passengers) से खास अपील की है। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मद्देनजर मेट्रो स्टेशनों पर मंगलवार से सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी जाएगी। इस वजह से सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की तीन स्तरीय सुरक्षा जांच होगी। इससे मेट्रो स्टेशनों (Metro Stations) पर सुरक्षा जांच में देरी हो सकती है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Delhi Airport से गुरुग्राम जाना-आना होगा और आसान
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इससे कई स्टेशनों पर यात्रियों की लंबी लाइनें लग सकती है। इससे मेट्रो में सफर में देरी हो सकती है। इसके मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने यात्रियों से अपील की है कि वे मेट्रो में सफर के लिए घर से थोड़ा अतिरिक्त समय लेकर चलें।
सभी स्टेशनों पर सीआईएसएफ के जवान रहेंगे तैनात
डीएमआरसी (DMRC) के अनुसार सभी स्टेशनों पर सीआईएसएफ के अतिरिक्त जवान तैनात रहेंगे। इसलिए एएफसी (आटोमेटिक फेयर कलेक्शन) गेट के पास सुरक्षा जांच के लिए हर मेटल डिटेक्टर गेट के पास 2 सीआईएसएफ के जवान तैनात रहेंगे।
ये भी पढ़ेः Delhi Metro में बार-बार टिकट खरीदने के झंझट से मिलेगी मुक्ति
15 अगस्त तक सुरक्षा जांच में रहेगी सख्ती
सबसे पहले सीआईएसएफ (CISF) के जवान सभी यात्रियों की गहनता से सुरक्षा जांच करेंगे। इसके बाद मेटल डिटेक्टर गेट से सुरक्षा जांच के बाद सीआइएसएफ के जवान दोबारा हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से जांच करेंगे। 15 अगस्त तक सुरक्षा जांच में सख्ती रहेगी।