Delhi

Delhi: दिल्ली में लागू होगी महिला सम्मान योजना..जानिये CM रेखा गुप्ता का प्लान

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi: दिल्ली में महिलाओं को कब से मिलेगा 2500 रूपये, सामने आई बड़ी जानकारी

Delhi News: दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली (Delhi) की नई सरकार ने महिला सम्मान योजना (Mahila Samman Yojana) को लेकर बड़ी बात कह दी है। इन दिनों दिल्ली में महिला सम्मान योजना को लेकर खूब सियासत गरमाई हुई है। विरोधी लगातार महिला सम्मान योजना (Mahila Samman Yojana) लागू करने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच अब महिला सम्मान योजना को लेकर खबरें हैं कि स्कीम को 8 मार्च को लागू किया जा सकता है, जिसके लिए सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने तैयारी भी कर ली है।
ये भी पढ़ेंः Delhi: CM रेखा गुप्ता ने चुनाव में किए गए वादों पर बड़ी बात कह दी

Pic Social Media

आपको बता दें कि 8 मार्च को महिला दिवस (Women’s Day) है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान अपने कई भाषणों में कहा था कि वे 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 रुपये भेजेंगे। ऐसे में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार की प्लानिंग है कि वे 8 मार्च को पार्टी का सबसे बड़ा चुनावी वादा पूरा कर सकती है।

8 मार्च को हो सकता है बड़ा ऐलान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला सम्मान योजना को लेकर घोषणा करने और संबंधित डिटेल की जानकारी के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकती है। सिर्फ यही नहीं, दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 5000 महिलाओं की मौजूदगी में एक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हो सकते हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

उपराज्यपाल ने किया था अपने भाषण में जिक्र

आपको बता दें कि जब दिल्ली की नई विधानसभा का सत्र शुरू हुआ था, तो उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी अपने अभिभाषण में महिला सम्मान योजना का जिक्र किए थे। उन्होंने कहा था कि दिल्ली की प्रत्येक गरीब महिला को 2,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि प्रत्येक गर्भवती महिला को 21,000 रुपये की वित्तीय सहायता और छह पोषण किट दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः Delhi News: दिल्ली में प्रशासनिक फेरबदल, IAS मधु रानी तेवतिया बनीं CM रेखा गुप्ता की सचिव

सीएम रेखा गुप्ता ने दिया था जवाब

आपको बता दें कि दिल्ली की पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिखी थी और पूछा था कि यह योजना कब लागू होगी। इसको लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने आतिशी को चिट्ठी लिखकर जवाब दिया था कि 8 मार्च को इस दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे, लेकिन उस समय इसको लेकर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया था। वहीं अब सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि इसी तारीख को दिल्ली की महिलाओं के लिए 2500 रुपये वाली योजना को सहमति दी जा सकती है।