kirari kp singh mets shyam singh rana

Delhi Kirari: केपी सिंह का प्रचार अभियान..लोगों का मिल रहा समर्थन

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

ज्योति शिंदे, ख़बरी मीडिया

Delhi Kirari दिल्ली के किराड़ी विधानसभा से बीजेपी के भावी प्रत्याशी केपी सिंह(केशव प्रसाद सिंह) ने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। केपी सिंह लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। किराड़ी की जनता का भी उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है। इसी क्रम में केपी सिंह ने हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा जी से शिष्टाचार मुलाकात की।

मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान केपी सिंह की श्याम सिंह राणा से दिल्ली की किराड़ी विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ चर्चा भी हुई। आपको बता दें इस बार किराड़ी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने अनिल झा को टिकट दिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक किराड़ी की जनता केपी सिंह को पसंद करती है साथ ही जनता ये भी चाहती है कि इस बार केपी सिंह बीजेपी की टिकट पर यहां से चुनाव लड़ें और जीत का परचम लहराएं।