Delhi

Delhi: दिल्ली के बुराड़ी में बिजली काटने पर बरसे केजरीवाल..बड़ी बात कह दी

दिल्ली दिल्ली NCR राजनीति
Spread the love

Delhi: दिल्ली के बुराड़ी में बिजली कट, लोगों ने किया प्रदर्शन, केजरीवाल ने कही ये बात

Delhi News: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक बार फिर से दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला है। आपको बता दें कि दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बिजली कटौती (Power Cuts) को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बुराड़ी के लोगों ने बिजली विभाग पर नारेबाजी की और देर रात सड़क पर बैठकर धरना दिया। वहीं बिजली कटौती के इस मुद्दे पर अब सियासत शुरू हो गई है। दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने (Arvind Kejriwal) पावर कट को लेकर बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार पर हमला बोला है। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि जब से दिल्ली में बीजेपी की सरकार (BJP Government) है बिजली की व्यवस्था को बर्बाद कर दिया।
ये भी पढे़ंः Arvind Kejriwal: अब प्यार नहीं वार होगा.. केजरीवाल ने किस पर बोला हमला?


आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर लिखा कि हमने बड़ी मुश्किल से दिल्ली में बिजली की व्यवस्था को ठीक किया था, बहुत मेहनत की थी। लेकिन उस पर हर दिन नजर रखते थे। 10 साल कभी भी कहीं पॉवर कट नहीं हुए। इन लोगों ने मात्र डेढ़ महीने में बिजली का बुरा हाल कर दिया। इसके साथ अरविंद केजरीवाल ने बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों का वीडियो भी शेयर किया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने भी इस मामले को लेकर कहा कि अरविंद केजरीवाल के रहते हमेशा चौबीस घंटे बिजली आती थी, लेकिन बीजेपी सरकार आते ही हालात देखिए। बिजली को लेकर लोग सड़क पर उतरने लगे हैं। अभी ये हाल है तो मई-जून की भयंकर गर्मियों में क्या हाल होने वाला है? उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार का मतलब है बिजली मिलेगी नहीं और अगर बिजली कटौती के ख़िलाफ़ सड़क पर उतरोगे तो पुलिस का इंजन है ही। थाने में रात गुजारिये।

ये भी पढे़ंः New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रीगण ध्यान दें

बिजली कटौती को लेकर हंगामा

आपको बता दें कि गुरुवार को बुराड़ी के जगतपुर गांव के निवासियों ने काफी समय से बिजली कटौती के कारण बाहरी दिल्ली रिंग रोड को जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने जमकर नारेबाजी की। इसी को कोट करके अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है। कुल मिलाकर आम आदमी पार्टी बिजली कटौती के मुद्दे पर दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार को घेर रही है।