Diwali

Diwali से पहले दिल्ली सरकार का बड़ा गिफ़्ट..हर महीने मिलेंगे 5000

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Diwali से पहले दिल्ली सरकार ने इन लोगों को दिया बड़ा तोहफा, मिलेंगे हर महीने 5000

Delhi News: दिवाली (Diwali) से पहले दिल्ली सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दे दिया है। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार अब हर महीने दिव्यांगजनों (Disabled Person) को 5000 रुपये पेंशन देगी। खास बात यह है कि पूरे देशभर में दिव्यांगजनों को हर महीने 5 हजार पेंशन देने वाला दिल्ली इकलौता राज्य है। दिल्ली (Delhi) के समाज कल्याण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इसकी घोषणा की।
ये भी पढ़ेंः Noida: 1850 फ़्लैटों का नामांकन रद्द होने का ख़तरा..वजह जान लीजिए

Pic Social Media

दिल्ली सरकार (Delhi Government) के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने दिव्यांगजनों को ज्यादा से ज्यादा सहायता करने का निर्णय लिया है। जिन लोगों की 60 फीसदी से ज्यादा डिसएबिलिटी डॉक्टर द्वारा सत्यापित होगी, उन्हें हर महीने पांच हजार रुपये पेंशन (Pension) मिलेगा। इस फैसले पर कैबिनेट से भी मुहर लग गई है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मंत्री भारद्वाज के अनुसार पेंशन लेने के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट और यूडीआईडी कार्ड बनता है। सरकार बहुत जल्द रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू करेगी, संबंधित विभागों को यह स्कीम तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के 2011 के आंकड़े के अनुसार दुनिया की 15 फीसदी आबादी किसी न किसी रूप में दिव्यांगता का सामना कर रही है। मतगणना के मुताबिक, दिल्ली में लगभग 2,34,882 लोग दिव्यांग हैं। दिल्ली सरकार जिन 1,20,000 दिव्यांगजनों को पेंशन दे रही है उनकी दिव्यांगता 42 प्रतिशत से ज्यादा है।

ये भी पढ़ेंः Noida: एक्वा Metro में यात्रियों को मिलेगी ख़ास सुविधा..ये है डिटेल

समाज कल्याण मंत्री ने बताया कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में यह फैसला लिया गया है कि ऐसे कई लोग हैं जिन्हें विशेष देखभाल की आवश्यकता है, और सरकार को उनकी अतिरिक्त मदद करनी चाहिए।