Delhi Election

Delhi Election: सच साबित हुआ वरिष्ठ पत्रकार प्रेम शंकर सिंह का दिल्ली चुनाव परिणाम का आकलन

Trending दिल्ली दिल्ली NCR राजनीति
Spread the love

बीजेपी को 50 के करीब सीटें मिलने की जताई थी उम्मीद

Delhi Election 2025: दिल्ली इलेक्शन में तो पार्टियों की साख दांव पर लगी ही थी पर इस बार सियासी पंडित, सियासी जानकार, बड़े बड़े पत्रकारों की साख भी दांव पर थी। सभी इस बार दिल्ली इलेक्शन (Delhi elections) पर कुछ भी पुख्ता बोलने से बच रहे थे। नामी पत्रकार भी कुछ भी भविष्यवाणी करने से परहेज कर रहे थे। लेकिन इन सब के बीच एग्जिट पोल आने के एक दिन पहले ही यानी चार फरवरी को वरिष्ठ पत्रकार प्रेम शंकर सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) मनकही पर अपने मन की कही जिसमें उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा था कि बीजेपी 45 से 55 के बीच सीटें लेकर आ रही है… हुआ भी वही। सुनिए उन्होंने क्या कहा था।

कहा जाता है कि बीजेपी (BJP) उस राज्य में तब तक लगी रहती है कि जब तक की उसे जीत न मिल जाए। कई राज्यों में इसका उदाहरण देखने को मिला है। हार की समीक्षा, फिर नई ताकत के साथ चुनाव में जुट जाना, ये बीजेपी की कामयाबी का मंत्र है।
पत्रकार प्रेम शंकर सिंह भी ये बात बखूबी जानते हैं। इसलिए जमीनी हक़ीक़त को देख कर अपनी पारखी नजरों से नाप तोल कर, आंकड़ों का विश्लेषण कर हर पहलू पर बारीकी से नजर रख कर, तथ्यों को आधार मानकर उन्होंने बीजेपी को जितनी सीटें दी, वो एकदम सटीक रही। इसलिए तो वो कह रहे हैं कि जो हमने मनकही पर कही वही सही… सुनिए…

हम आपको बता दें कि प्रेम शंकर सिंह के पास करीब 22 सालों का टीवी पत्रकारिता में काम करने का अनुभव है। इस दौरान वो कई चैनलों में आउटपुट हेड और संपादक के तौर पर काम कर चुके हैं। जहां उन्होंने कई लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने का मौका मिला। वर्तमान में वो भारत विकास परिषद् के साथ बतौर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जुड़े हुए हैं।