नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Dwarka Expressway से सफर अब पहले से और भी ज्यादा आसान होने वाला है। क्योंकि dwarka E-way के साथ साथ अब गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तरफ से कुल 22 किलोमीटर की सर्विस रोड बनाई जाएगी। इसको लेकर के जीएमडीए ने 90 करोड़ से भी ज्यादा रुपए के खर्च का अनुमान तय कर लिया है। 30 महीने में काम पूरा करने का दावा भी वहीं किया जा रहा है। प्राधिकरण कि दसवीं बैठक में प्रस्ताव भी रखा गया था।
ये भी पढ़ें: Noida-Greater Noida के 88 बिल्डरों को नोटिस
जीएमडीए ने वहीं अब टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू की है, अधिकारियों का ये दावा है कि इस महीने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर अगले महीने से द्वारका एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ 7.5 मीटर चौड़ी सर्विस के निर्माण कार्य को शुरू किया जाएगा। जीएमडीए की इस योजना से शहर के नए सेक्टर के लोगों को द्वारका एक्सप्रेसवे पर चढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं थोड़ी दूर जाने के लिए वाहक चालन सर्विस रोड का प्रयोग भी कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: Trafic Update कावड़ यात्रा से पहले UP सरकार की गाइडलाइंस पढ़ें
30 महीने में पूरा हो जाएगा काम
जीएमडीए की साइड से द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ साथ दिल्ली – जयपुर हाइवे से लेकर दिल्ली बॉर्डर तक इस सर्विस रोड का निर्माण किया जाना है। इस एक्सप्रेसवे के दोनों साइड ये सर्विस रोड बनाई जानी है। वहीं निर्माण कार्य 30महीने के अंदर ही करना है।
किस तरह से किया जाएगा निर्माण
जीएमडीए की तरफ से सर्विस रोड के साथ बरसाती नाला भी बनाया जाएगा। वहीं,इसके उपर फुटपाथ का निर्माण भी किया जाना है। विदेशों की तर्ज पर सर्विस रोड और रोड फर्नीचर भी लगाए जायेंगे। इसी के साथ डिजाइनर स्ट्रीट लाइट्स भी लगाई जाएंगी। और वातावरण को ध्यान में रखते हुए कई तरह के पेड़ पौधे भी लगाए जायेंगे। इसके बन जाने से लोगों का द्वारका एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी में काफी हद तक सुधार होगा।