Delhi

Delhi: दिल वालों की दिल्ली..यहां मिलता है मुफ़्त खाना

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi में यहां मिलता है फ्री में खाना…जान लीजिए पूरी डिटेल

Delhi News: दिल्ली और आस पास रहने वाले लोगों के लिए अच्छी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली वालों को दिलवाला कहा जाता है। इसका एक उदाहरण राजधानी दिल्ली (Delhi) के जामा मस्जिद गेट नंबर 1 (Jama Masjid Gate No. 1) के सामने वाले बाज़ार मटिया महल (Matiya Mahal) में मिलती है। इस बाज़ार में कई सालों से बड़े से बड़े रेस्टोरेंट (Restaurant) और होटल के मालिक जरूरतमंदों को सस्ता और फ्री में खाना खिला रहे हैं। यानी, अगर आप भूखे हैं तो यहां आपको खाना जरूर मिल जाएगा। इस बाज़ार में खाना खिलाने वाले एक दुकानदार, मोहम्मद अमीन ने जानकारी दी कि इस तरह से खाना खिलाना यहां कई सालों से चलता आ रहा है। इस बाज़ार के आसपास रहने वाले लोग भी चन्दे के रूप में इन दुकानदारों की मदद करते हैं, जिससे यह खाना बनाया और लोगों को खिलाया जाता है। अगर पैसे कम हो जाएं, तो दुकानदार भी अपनी ओर से खाना खिला देते हैं।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida में जाम होगा ख़त्म! परी चौक पर बनेगा…

Pic Social Media

मटन-चिकन समेत कोरमा भी मिलता है सस्ते में, और मुफ्त भी!

दिल्ली (Delhi) के इस बाजार के दुकानदारों के अनुसार यहां पर सिर्फ 30 से 60 रूपए में मटन कोरमा (Mutton Korma) और चिकन कोरमा (Chicken Korma) रोटी के मिलता है। अगर किसी के पास पैसे नहीं हैं तो उसे यहां पर फ्री में भी खाना खिला देते हैं। यहां सब्जी और दाल भी रोटी के साथ 20 रुपए में मिल जाती है। दुकानदार अमीन के मुताबिक वह यहां पर किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करते हैं। हर तरह की जाति का व्यक्ति, चाहे वह हिंदू हो, मुसलमान हो, सिख हो या इसाई हो, यहां आकर सभी खाना खा सकते हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

हरदिन खाते हैं 1000 से ज़्यादा लोग खाना

दुकानदार अमीन ने आगे जानकारी दी कि वह कई सालों से यहां लोगों को खाना खिला रहे हैं, और 1000 से ज्यादा लोग यहां पर हर दिन खाना खाते हैं। लोगों की भीड़ भी यहां पर हर समय उमड़ी रहती है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि खाना कितना स्वादिष्ट और बेहतरीन होता होगा।

ये भी पढे़ंः Greater Noida से नोएडा आने जाने वालों के लिए बड़ी और अच्छी ख़बर

जानिए कैसे पहुंचे मटिया महल बाज़ार

अगर आप भी यहां खाना खाना चाह रहे हैं तो या किसी भी तरह से दुकानदारों की सहायता करना चाह रहे हैं तो आपको वॉयलेट लाइन से जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन (Jama Masjid Metro Station) पर उतरना होगा। गेट नंबर 1 से बाहर निकलते ही कुछ दूरी पर मटिया महल बाज़ार आपको मिल जाएगा। यहां की सभी दुकानें सुबह 7:00 बजे से रात 1:00 बजे तक खाना खिलाती हैं।