कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
दिल्ली में अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्जिंग के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। क्योंकि दिल्ली सरकार ने दिल्ली में आज 42 चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन कर दिया।
ये भी पढ़ें: Metro: मोहननगर टू गाज़ियाबाद..आ गई बड़ी खुशख़बरी
जिसके बाद अब दिल्ली में चार्जिंग स्टेशन की संख्या बढ़कर 53 हो गई। पहले दिल्ली में सिर्फ 11 चार्जिंग स्टेशन थे जिसकी वजह से इलेक्ट्रिक गाड़ियों का इस्तेमाल करने वाले लोगों को काफी दिक्कत होती थी।
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 2020 में इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति जिसके बाद ई-वाहनों पर सरकार लगातार ध्यान दे रही है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida: गौर सिटी के 5 गार्ड गिरफ्तार..बाउंसर फरार
पिछले साल के आकड़ो के मुताबिक दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में भी 110 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई थी।दिल्ली में अभी चलने वाले कुल वाहनों में 13 प्रतिशत ई-वाहन चलते है जिसको देखते हुए सरकार लगातार ई चार्ज़िंग स्टेशन बढ़ाने पर ध्यान दे रही है।