आम लोगों के लिए खुलेगा Amrit Udyan, पढ़िए पूरी डिटेल
Amrit Udyan: अगर आप भी राजधानी दिल्ली (Delhi) स्थित राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) के अंदर प्रतिष्ठित अमृत उद्यान (Amrit Udyan) की सैर करना चाहते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि इसी महीने की 16 तारीख से 15 सितंबर तक आम लोगों के लिए अमृत उद्यान (Amrit Udyan) खोला जाएगा। केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर तक फ्री शटल बस सेवा मिलेगी। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, आगंतुकों की सुविधा के लिए 35 (उद्यान के लिए प्रवेश द्वार) भी उपलब्ध होगा।
ये भी पढे़ंः Delhi Metro में बार-बार टिकट खरीदने के झंझट से मिलेगी मुक्ति
आपको बता दें कि राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) भारत के राष्ट्रपति कार्यालय और निवास में अमृत उद्यान 15 एकड़ में फैला हुआ है। मूल रूप से इसमें ईस्ट लॉन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन शामिल थे। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और राम नाथ कोविंद के कार्यकाल के दौरान अधिक उद्यान विकसित किए गए थे, जिनके नाम हर्बल-I, हर्बल-II, टैक्टाइल गार्डन, बोनसाई गार्डन और आरोग्य वनम हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
एक खबर के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 14 अगस्त को अमृत उद्यान ग्रीष्मकालीन वार्षिक संस्करण, 2024 के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगी। अमृत उद्यान (Amrit Udyan) 16 अगस्त से 15 सितंबर 2024 तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक (अंतिम प्रवेश शाम 5.15 बजे) आम लोगों के लिए खुल जाएगा। पहली बार राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर 29 अगस्त विशेष रूप से अमृत उद्यान खिलाड़ियों के लिए आरक्षित होगा। पिछले साल की तरह 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के लिए अमृत उद्यान आरक्षित रखा जाएगा।
ये भी पढ़ेंः खुशख़बरी..Yamuna Authority प्लॉट स्कीम की तारीख आगे बढ़ गई है
जानिए कैसे करें बुकिंग
अमृत उद्यान की रखरखाव के लिए प्रत्येक सोमवार को बंद रहेगा। आम लोगों के लिए प्रवेश गेट नंबर 35, नॉर्थ एवेन्यू रोड के पास से होगा। स्लॉट की बुकिंग और उद्यान में प्रवेश फ्री है। आप बुकिंग के लिए राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट (https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/) पर जाकर ऑनलाइन और साथ ही गेट नंबर के बाहर लगे स्वयं सेवा कियोस्क के माध्यम से कर सकते हैं।
कैसे पहुंचे अमृत उद्यान तक
अगर आप मेट्रो से राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन जाना होगा। आप रेल भवन पर एग्जिट लेकर गेट नंबर 35 तक वॉक कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप बस के माध्यम से राष्ट्रपति भवन के गार्डन तक जाना चाहते हैं तो उसका भी विकल्प है। बसें केंद्रीय टर्मिनल तक जाती हैं। अमृत उद्यान जाने के लिए इन नंबरों की बस पकड़ लीजिए- 408EXTCL, 604, 720, 720A, 722, 729, 770ALTD, 793, 810। अगर ट्रेन से जाना चाहें तो 64090 EMU पकड़ सकते हैं। यह हजरत निजामुद्दीन से चलती है और सर्किल में घूमते हुए वापस यहीं आकर रुकती है।