Dehradun

Dehradun: RIMC देहरादून में जुलाई 2026 टर्म हेतु प्रवेश खुले 15 अक्तूबर 2025 तक कर सकते हैं आवेदन

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 7 दिसंबर को चंडीगढ़ में आयोजित होगी

Dehradun News: डायरेक्टरेट ऑफ डिफेंस सर्विसेज वेलफेयर, पंजाब के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आर आई एम सी), देहरादून में जुलाई 2026 टर्म हेतु प्रवेश के लिए लिखित प्रवेश परीक्षा 7 दिसंबर, 2025 (रविवार) को लाला लाजपत राय भवन, सेक्टर-15, चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: उत्तराखंड कैबिनेट ने अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थान विधेयक 2025 लाने का किया फैसला

प्रवक्ता ने आगे बताया कि प्रॉस्पेक्टस-कम-आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट www.rimc.gov.in से ऑनलाइन भुगतान द्वारा प्राप्त किया जा सकता है या कमांडेंट आर आई एम सी फंड के नाम पर डिमांड ड्राफ्ट संलग्न कर लिखित अनुरोध भेजकर भी हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र 15 अक्तूबर, 2025 या उससे पहले डायरेक्टरेट ऑफ डिफेंस सर्विसेज वेलफेयर, पंजाब, सैनिेक भवन, सेक्टर-21डी चंडीगढ़ में पहुंच जाने चाहिए। इसके बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand सरकार की हेली सेवाएं बनीं संजीवनी, धराली में आपदा प्रभावित महिलाओं को पहुंचाई राहत

प्रवक्ता ने आगे बताया कि अधिक जानकारी और आवेदन संबंधी विवरण के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइटों पर जा सकते हैं:

👉 www.rimc.gov.in

👉 www.dsw.punjab.gov.in

👉https://admission.schoolmitra.com/#/admission/newEnquiry/6396eff3fc26e41841a5afd6