Deepak Chaurasiya

Deepak Chaurasiya: अब इस न्यूज़ चैनल के न्यूज़ डायरेक्टर बने दीपक चौरसिया

TV
Spread the love

Deepak Chaurasiya: बड़ी खबर TV मीडिया से आ रही है। सीनियर जर्नलिस्ट दीपक चौरसिया ने एक बार फिर से टीवी की दुनिया में एंट्री ली है। दीपक चौरसिया बतौर न्यूज़ डायरेक्टर LIVE TIMES चैनल से जुड़ गए हैं । बता दें कि दीपक चौरसिया इससे पहले ‘जी मीडिया’ (Zee Media) से जुड़े हुए थे। वह इस समूह के हिंदी न्यूज चैनल ‘जी न्यूज’ (Zee News) में बतौर कंसल्टिंग एडिटर और एंकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। यहां वह ‘जी न्यूज’ के प्राइम टाइम शो ‘ताल ठोक के’ और ‘कसम संविधान की’ 5 बजे और रात 8 बजे होस्ट कर रहे थे। ‘जी न्यूज’ (Zee News) से पिछले साल मार्च में इस्तीफा देने के बाद से वह इन दिनों ‘आगे से राईट’ नामक डिजिटल प्लेटफॉर्म को लीड कर रहे थे।

ये भी पढ़ेंः TRP News: आ गई TRP, प्वाइंट टेबल पर कौन किस नंबर पर?

पत्रकारिता में अपने लंबे सफर के दौरान उन्होंने अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के कई खास इंटरव्यू किए हैं। उस दौरान मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। इसके अलावा इंटरव्यू वाली इस लिस्ट में पीवी. नरसिम्हा राव, एच.डी देवगौड़ा और आई.के. गुजराल जैसी तमाम राजनीतिक शख्सियतें भी शामिल हैं। वहीं उन्होंने देश का हर प्रमुख चुनाव भी कवर किया है।

आपको बता दें कि जब दीपक चौरसिया (Deepak Chaurasia) ने मोदी का वर्ष 2002 में इंटरव्यू किया था, उसी समय उन्होंने राजनीति की हवा भांपते हुए मोदी से उनकी प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को लेकर सवाल किया था। इसके बाद वर्ष 2008 में मोदी का एक इंटरव्यू लेते समय भी उन्होंने इस मामले पर बात की थी। इसके अलावा वर्ष 2012 में एक इंटरव्यू में उन्होंने मोदी से साफ-साफ पूछ लिया था कि वह उन्हें पीएम के रूप में देखना चाहते हैं, क्या आप मुझे शुभकामनाएं देंगे। उस इंटरव्यू में दीपक चौरसिया ने यह भी कहा था कि एक मतदाता के रूप में यह मेरी राय है। इसके अलावा 2014 और 2019 में भी उन्होंने मोदी का इंटरव्यू किया था, जिसमें मोदी ने तमाम मुद्दों पर बेबाकी से जवाब दिए थे।

दीपक चौरसिया इससे पहले भारत एक्सप्रेस,’न्यूज नेशन’ में कंसल्टिंग एडिटर के पद पर कार्यरत थे और वह पूर्व में ‘दूरदर्शन’, ‘आजतक’, ‘इंडिया न्यूज’ जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में विभिन्न पदों पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं।