noida heat wave 14 people died in noida

नोएडा से दिल्ली तक जानलेवा गर्मी ..20 से ज्यादा की मौत

TOP स्टोरी गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

उत्तर भारत में गर्मी मौत बनकर बरस रही है। हर दिन पारा 45 डिग्री से पार जा रहा है। लू के थपेड़ों ने जीना मुहाल कर रखा है। हीट स्ट्रोक लोगों की जिंदगी छीन ले रहा है। कुछ ही ऐसी ही हैरान करने वाली ख़बर नोएडा से आ रही है। नोएडा में कल यानी मंगलवार को हीट स्ट्रोक से 14 लोगों की जान चली गई।

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में कब होगी बारिश..मौसम विभाग की भविष्यवाणी पढ़िए

pic-social media

जानलेवा लू से 14 लोगों की मौत

नोएडा में 18 जून मंगलवार को अलग-अलग जगह पर 14 लोगो की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. कुछ मृतकों को पुलिस और कुछ को उनके परिजन मौत के बाद अस्पताल लेकर पहुंचे थे. आशंका जताई जा रही है की इन सभी लोगों की मौत लू और हीट स्ट्रोक से हुई है.  नोएडा जिला अस्पताल की सीएमएस रेणु अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 जून उनके हॉस्पिटल में 14 मौत के मामले सामने आए थे. उनमें से कुछ लोगो को पुलिस लेकर आई थी और कुछ लोगो को उनके परिजन लेकर आए थे.  

ये भी पढ़ें: Supertech के फ़्लैट ख़रीदारों का इतना बुरा हाल आपने नहीं देखा होगा

दिल्ली में जानलेवा बनी गर्मी

उत्तर भारत के अधिकांश राज्य इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं. लू लगने के चलते देश के अलग-अलग राज्यों में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अकेले राजधानी दिल्ली में बीते 72 घंटे में 5 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ दिया है।