Jyoti Shinde,Editor
DDA Flat Scheme: जो लोग दिल्ली में सुपर लग्ज़री फ्लैट ख़रीदना चाहते हैं उनके लिए डीडीए बेहतरीन हाउसिंग स्कीम लेकर आ रहा है। DDA स्कीम के तहत ऐसा पहली बार होगा, जब लोग 1,100 से ज्यादा लग्जरी फ्लैट खरीद पाएंगे. इनमें द्वारका 19बी के पेंटहाउस (penthouses), सुपर एचआईजी (super HIG) और एचआईजी (HIG) शामिल हैं. जो ई-नीलामी के माध्यम से बेचे जाएंगे। साथ ही डीडीए 32 हजार फ्लैट की स्कीम भी लॉन्च कर रहा है जिसके लिए 24 नवंबर से आवेदन शुरू हो जाएंगे।
1100 से अधिक लग्जरी फ्लैट
डीडीए के अनुसार ये फ्लैट द्वारका, लोकनायक पुरम और नरेला में है, इनमें 1100 से अधिक लग्जरी फ्लैट भी शामिल हैं। डीडीए नेे पहली बार ये फ्लैट योेजना में शामिल किए हैं। ये फ्लैट द्वारका सेक्टर-19बी के पेंटाहाउस, सुपर एचआईजी और एचआईजी हैं। इन फ्लैटों की बिक्री ई-नीलामी के माध्यम से करने का निर्णय लिया गया है। इन फ्लैटों के ठीक सामने प्रस्तावित गोल्फ कोर्स विकसित किया गया है।
द्वारका और नरेला में फ्लैट्स
डीडीए के अनुसार द्वारका के सेक्टर-14 में 316 एमआईजी, लोकनायकपुरम में 647 एमआईजी फ्लैटों की बिक्री भी ई नीलामी के माध्यम से की जाएगी, वहीं द्वारका सेक्टर-19बी में 728 ईडब्ल्यूएस, द्वारका सेक्टर-14 में 316 एलआईजी और 1008 ईडब्ल्यूएस, लोकनायक पुरम में 224 ईडब्ल्यूएस फ्लैट और नरेला में विभिन्न श्रेणियों के 28000 से अधिक फ्लैटों की बिक्री पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। इसके तहत इच्छुक व्यक्ति टोकन राशि का भुगतान करके तत्काल अपना पसंदीदा फ्लैट बुक करा सकेगा।
सुपर एचआईजी फ्लैट की कीमत 2.5 करोड़
डीडी के मुताबिक ईडब्ल्यूएस फ्लैट की कीमत 11.5 लाख रुपये, एलआईजी फ्लैट की कीमत 23 लाख रुपये, एमआईजी फ्लैट की कीमत करीब एक करोड़ रुपये, एचआईजी फ्लैट की कीमत करीब 1.4 करोड़ रुपये और सुपर एचआईजी फ्लैट की कीमत 2.5 करोड़ रुपये तय की है। पेंटहाउस की कीमत पांच करोड़ रुपये से शुरू होगी। इन फ्लैटों की बुकिंग के लिए दिल्ली में किसी भी प्लॉट/घर के मालिक होने की कोई शर्त नहीं है।