DDA हाउसिंग स्कीम..13 लाख रुपए में मिलेगा 1BHK फ्लैट

दिल्ली
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
DDA Housing Scheme:
अगर आप भी दिल्ली में अपने सपनों का घर खरीदना चाह रहे हैं तो यह खास खबर आपके लिए है। दिल्ली में जल्द ही काफी सस्ती कीमत पर कोई फ्लैट की योजना लांच होने वाली है। डीडीए (DDA) ने फ्लैट खरीदारों के लिए खुशी की खबर है। बता दें कि आने वाले 2 महीने में डीडीए दिल्ली (DDA Delhi) के बहुत से इलाकों में 4000 से भी ज्यादा फ्लैट की एक योजना लेकर आने वाला है (DDA Housing Scheme)। हम आपको बता दें कि इसके तहत आपको 1 बीएचके, 2 बीएचके और 3 बीएचके के फ्लैट्स मिलने वाले है, और इसी के साथ जल्दी ही इनकी बुकिंग के लिए तारीख का भी जारी होने वाली है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली नहीं NCR के इस इलाके में बढ़ रही है प्रॉपर्टी की डिमांड..पढ़िए ख़बर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida: चिल्ला-भंगेल एलिवेटेड रोड को लेकर बड़ी ख़बर
डीडीए आने वाले दिनों में अपने योजना में हजारों फ्लैट एक निर्धारित कीमत पर शुरू करेगी। पहले आओ, पहले पाओ के तहत आवासीय योजना में बेहतर रिजल्ट मिलने के बाद डीडीए ने नया प्लान तैयार किया है। डीडीए ने पहली बार ऐसी योजना शुरू किया है, जिसमें कोई समय सीमा निर्धारित नहीं किया गया है। लोगों को अपने विकल्प के हिसाब से फ्लैट चुनने का अवसर दिया है। इसी तर्ज पर इस साल नवंबर में एक बार फिर से आवासीय योजना की शुरुआत करेगी।
डीडीए लांच करेगी 4000 से अधिक की आवासीय योजना
डीडीए के 4000 से अधिक के फ्लैट को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बेची जाएगी। एक कमरे का एलआईजी फ्लैट 13 लाख से 22 लाख रुपये में मिलेगा। दो कमरे फ्लैट की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये रखा जाएगा। इसी तरह तीन बीएचके के फ्लैट की कीमत एक करोड़ से डेढ़ करोड़ के बीच रखा जाएगा।
डीडीए ने नियमों में किया बड़ा उलटफेर
दिल्‍ली विकास प्राधिकरण ने पिछले दिनों ही अपने आवासीय नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है। अब ऐसे लोग भी डीडीए की हाउसिंग स्‍कीम्‍स में फ्लैट ले सकेंगे, जिनके पास पहले से ही दिल्‍ली में घर या प्‍लॉट है। मौजूदा नियमों के मुताबिक अभी तक जिस व्‍यक्ति या परिवार के पास दिल्‍ली में अपना मकान-प्‍लॉट है, वह डीडीए की हाउसिंग स्‍कीम में फ्लैट के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। फ्लैट न बिकने की वजह से अब डीडीए को अपने नियमों में संसोधन का प्रस्‍ताव पास करना पड़ा है।
डीडीए ने अब तब बेचे 1, 763 फ्लैट
डीडीए ने इस साल अब तक 1, 763 फ्लैट बेचे हैं। नरेला और द्वारका में 199 फ्लैट ही बिके हैं। इसी तरह जसोला में अब तक 41 एचआईजी फ्लैट को लोगों ने बुक किया है। डीडीए में अपना फ्लैट बुक कराने के लिए ईडब्ल्यूएस के बुकिंग शुल्क 50,000 रुपये और एलआईजी के लिए एक लाख रुपये जमा कराने होते हैं। डीडीए की एलआईजी आवास योजना दिल्ली के लोकपुरम, रोहिणी, सिरसपुर और नरेला में है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi