दिल्ली में 23000 फ्लैट तैयार..DDA की नई स्कीम धमाकेदार

बिजनेस
Spread the love

पारुल सक्सेना, ख़बरीमीडिया

अगर आप भी दिल्ली में फ्लैट खरीदने का सपना संजो रहे हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो  DDA(दिल्ली विकास प्राधिकरण) जून के पहले हफ्ते में 23 हजार फ्लैट की नई स्कीम लॉन्च कर सकता है। फ्लैटों का आवंटन कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ के जरिए किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा के पैरेंट्स कृप्या ध्यान दीजिए

इस स्कीम को मई में ही लाया जाना था, लेकिन मई में बोर्ड मीटिंग में देरी की वजह से अब जून में होने वाली बोर्ड मीटिंग में इसे रखे जाने की संभावना है।  

ये भी पढ़ें: PITBULL अटैक: 8 साल की मासूम को 8 जगह काटा

ज्यादातर फ्लैट्स LIG और EWS कैटिगरी के

DDA के मुताबिक इस स्कीम में ज्यादातर फ्लैट्स LIG-EWS कैटिगरी के होंगे। इनमें से ज्यादातर फ्लैट्स नरेला में होंगे। बताया जा रहा है कि इस स्कीम में फ्लैट्स की कीमतें 2022 की स्कीम से मिलती-जुलती ही रहेंगी। हालांकि अंतिम कीमतें स्कीम लॉन्च होने के बाद ही पता चलेंगी। 2022 की स्कीम में एलआईजी फ्लैट्स की कीमतें 18.10 लाख से 22.8 लाख के करीब थीं। वहीं ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की कीमतें 7.91 लाख से 12.42 लाख के बीच रखी गई थीं।

इस वजह से नहीं हो पाई बिक्री

मिली जानकारी के मुताबिक कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे की कमी के कारण 16,000 फ्लैट बिना बिके रह गए. खरीदारों को आकर्षित करने के लिए डीडीए ने सड़कों के निर्माण और बुनियादी ढांचे में सुधार जैसे उपाय किए हैं. हालांकि फ्लैट की कीमतों का खुलासा मीटिंग के बाद ही किया जाएगा

READ: DDA FLAT-Delhi-Auction-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,