DDA Flat

DDA Flat: सस्ते में DDA Flat खरीदने का मौका..इस दिन आएगी स्कीम

Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

दिल्ली में डीडीए फिर से सस्ता Flat लेने का मौका दे रहा है। जानिए क्या है स्कीम?

DDA Flat: दिल्ली में DDA फिर से सस्ता घर लेने का मौका दे रहा है। इस दिवाली के अवसर DDA ने महासेल शुरू की है। इस सेल में आप अपने सपनों का घर बुक कर सकते हैं। दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) 14 नवंबर से सस्ता घर आवासीय योजना के दूसरे चरण के तहत फ्लैटों की बुकिंग शुरू (Booking Started) कर रहा है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Greater Noida-नोएडा..अगले 5 दिनों तक इन रास्तों पर ना जाएं!

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि दिल्ली (Delhi) में लोगों को रोहिणी सेक्टर-34 व 35, द्वारका के मंगलापुरी में, नरेला, सिरसपुर, लोकनायकपुरम और रामगढ़ कॉलोनी में फ्लैटों को खरीदने का अवसर मिलेगा। इन फ्लैटों की कीमत 11.5 लाख रुपये से शुरू होगी। इस योजना के तहत फ्लैट खरीदारों को ईडब्ल्यूएस, एलआईजी के 2500 से अधिक फ्लैटों को खरीदने का अवसर मिलेगा।

खरीदार इन जगहों पर खरीद सकेंगे फ्लैट

अधिकारियों के अनुसार सस्ता घर आवासीय योजना (House Residential Scheme) के दूसरे चरण को नवंबर में शुरू कर रहे हैं। इसके तहत रोहिणी सेक्टर 34 व 35 में 250 से अधिक वन बीएचके यानी एलआईजी खरीदने को मिलेंगे। इनकी कीमत 12 लाख रुपये से 14.5 लाख रुपये तक है।

द्वारका के मंगलापुरी में लगभग 180 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों को फ्लैट खरीदा बुक करा सकेंगे। इन ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की कीमत 32 लाख रुपये से 35 लाख रुपये तक है।

नरेला के सेक्टर ए1 से ए4, पॉकेट 1ए, 1बी व 1सी में 1800 से अधिक ईडब्ल्यूएस फ्लैटों को खरीदने का अवसर मिलेगा। इनकी कीमत 18 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक है। साथ ही अतिरिक्त फ्लैट नरेला, सिरसपुर, लोकनायकपुरम और जहांगीरपुरी के पास स्थित रामगढ़ कॉलोनी में उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ेः Diwali से पहले Noida Authority ने किसानों को दिया बड़ा तोहफ़ा

DDA की वेबसाइट पर मिलेगा बुकिंग का अवसर

अधिकारियों ने बताया कि DDA की वेबसाइट में रेडी टू मूव, फ्री होल्ड संपत्ति के तहत इन फ्लैटों को बुक करा सकेंगे। प्राधिकरण ने लोगों को किफायती दामों पर बेहतर सुविधा के साथ फ्लैटों को उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया है। फ्लैट खरीदारों के लिए डीडीए की सभी साइटों पर जहां पर फ्लैट खरीद सकेंगे, वहां पर हेल्प डेस्क की सुविधा भी उपलब्ध होगी। साथ ही सभी जगहों पर नोडल अधिकारियों को भी तैनात किया जाएगा। इसके तहत लोगों को लोन की सुविधा भी मिलेगी।