Dainik Jagran

Dainik Jagran: जागरण न्यू मीडिया में भर्ती की कमान अब इनके हाथ

TV
Spread the love

Dainik Jagran: जागरण प्रकाशन लिमिटेड से है। जागरण के डिजिटल प्लेटफार्म जागरण न्यू मीडिया में मनोज मिश्रा को चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर (मुख्य मानव संसाधन अधिकारी) नियुक्त किया गया है।
ये भी पढ़ेः Anchor Romita ने INSTAGRAM पर भी झंडा बुलंद कर दिया

Pic Social Media

एचआर लीडरशिप, टैलेंट मैनेजमेंट इत्यादि का मनोज मिश्रा, 20 वर्ष से अधिक का अनुभव रखते हैं। मनोज के जुड़ने पर जागरण न्यू मीडिया के सीईओ भरत गुप्ता ने कहा- हम मनोज का जागरण परिवार में स्वागत करते हैं। उनके पास एचआर क्षेत्र में व्यापक अनुभव, नवोन्मेषी दृष्टिकोण और अच्छा रिकार्ड है। हमें विश्वास है कि वे कार्यस्थल में एक सकारात्मक और उत्पादक माहौल बनाने में अमूल्य योगदान देंगे।

ख़बरी मीडिया की तरफ से मनोज मिश्रा को जागरण परिवार से जुड़ने पर ढेर सारी शुभकामनाएं।