58 साल के बुजुर्ग के साथ 31 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड

Cyber क्राइम दिल्ली NCR
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

ऑनलाइन खरीदारी आज लोगों की जान पर भारी पड़ती जा रही है। साइबर फ्रॉड करने वाले लोगों की मजबूरी का फ़ायदा उठाकर उन्हें कंगाल करते जा रहे हैं। ऐसा ही 58 वर्ष के बुजुर्ग के साथ हुआ है जिनके साथ कुल 31 लाख रुपए की ठगी हो गई है। ये वो पैसे थे जिसे उन्होंने भविष्य के लिए बचाकर रखे थे।

ये भी पढ़ें: Supertech1:10 मिनट में गंवाए 1 लाख़,’जामताड़ा’ के साइबर फ्रॉड की कहानी

टेलीग्राम एप से शुरू हुआ ये फ्रॉड

ये ऑनलाइन फ्रॉड टेलीग्राम एप के जरिए शुरू हुआ जिसमें एक मैसेज भेजा गया कि क्या उसे पार्ट टाइम जॉब में इंटरेस्ट है। पीड़ित के राज़ी होने के बाद आरोपी उससे चैट करने लग गया, साइबर अपराधियों ने स्टार्टिंग में उसे यूट्यूब वीडियो भेजे और उसे लाइक करने स्क्रीनशॉट लेने और उसी टेलीग्राम ग्रुप नंबर पर सेंड करने को कहा। इन कार्यों के लिए कुछ समय तक पीड़ित को पैसे भी मिले थे। इसके कुछ दिनों बाद फिर उन्हें एक वैल्यू एडेड टास्क ग्रुप से जोड़ दिया गया। जहां उन्हें ग्रुप के एडमिन से मिलवाया गया और कहा कि आगे का प्रोसेस वही उनको समझाएंगे।

ये भी पढ़ें: Ghaziabad: इस बैंक के Cusomer Care ने कस्टमर के 5 लाख उड़ा लिए!

अब आगे के टास्क में भी उन्हें वीडियो को लाइक शेयर करने के बारे में कहा गया फिर उसके बाद उन्हें वित्तीय लेन देन के लिए अपना वॉलेट क्रिएट करने को कहा। पुलिस की मानें तो फिर उसे एक्सचेंज पर क्रिप्टो वॉलेट खोलने, यूएसडीटी पर्चेज करने और आरोपी के द्वारा प्रदान किए गए दूसरे वॉलेट में भेजने के लिए भी कहा गया।

स्टार्टिंग में क्रिप्टो अकाउंट में दिखाए गए पैसे

आरोपी ने व्यक्ति को काम पूरा करने को कहा, जिसका भुगतान और निवेश और उसके द्वारा जो प्रॉफिट बना उसे वॉलेट में दिखाया गया था। लेकिन इस पैसे को जब उन्होंने अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की कोशिश की तो नाकाम हो गए। पूछने के दौरान आरोपी ने उनसे और ज्यादा इन्वेस्ट करने को बोला। कुछ दिन बाद फिर वॉलेट लिंक एकदम से गायब हो गया।

पुलिस ने किया 9 बैंक अकाउंट को फ्रीज

साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपियों के द्वारा संचालित किए जाने के संदेह में 9 खातों को फ्रीज कर दिया है। बाकी साइबर क्राइम विभाग आगे की जांच कर रही है।

अगर आपके साथ या आपके परिवार या दोस्त के साथ साइबर फ्रॉड हुआ हो तो आप ख़बरीमीडिया के Whatsapp no 8447209216 पर डिटेल भेज सकते हैं। आपकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी।

READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi