अचानक से फेसबुक और इंस्टाग्राम के लॉगआउट होते ही हड़कंप मच गया। करोड़ों यूजर्स समझ ही नहीं पा रहे हैं कि आखिर ऐसा हुआ क्यों? साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक, ये D DOS अटैक भी हो सकता है. फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा की तरफ से इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
कई यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है. दरअसल, फेसबुक और इंस्टाग्राम मंगलवार रात (5 फरवरी 2024) को अचानक डाउन हो गए. यूजर्स के अकाउंट्स अपने आप ही लॉगआउट हो रहे हैं. लोग अपने खाते लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं. कई यूजर्स लगातार परेशान हो रहे हैं. इसे लेकर लाखों यूजर्स ने रिपोर्ट की है.