कहते हैं खिलाड़ी को बढ़ावा दीजिए, खेल अपने आप ही बढ़ेगा। कुछ ऐसी ही सोच है मदान फाउंडेशन(Madaan Foundation) के फाउंडर भूपिंदर मदान का। जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में हाई जंप में ब्रॉन्ज मेडल लाने वाले खिलाड़ी तेजस्विन शंकर(tejaswin-shankar) और उनके कोच सुनील कुमार(Sunil Kumar) को सम्मानित करने का फैसला लिया है। मदान फाउंडेशन की तरफ से तेजस्विन शंकर को 5 लाख रुपए जबकि कोच सुनील कुमार को 1 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
27 अगस्त को तमिलनाडु के त्रिपुर में होने वाले कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर पद्मश्री डॉ. ए शक्तिवेल(Padamshri Dr A. Sakthivel– President Federation of Indian export) और पद्मश्री शाइनी विल्सन(Padamshri shiny wilson), भारतीय एथलीट जिन्होंने ओलंपिक में भारतीय दल का नेतृत्व किया था मौजूद रहेंगी।
आपको बता दें हाई जंपर तेजस्विन शंकर ने 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए एथलेटिक्स के हाई जंपर इवेंट में पहला मेडल जीता है। वे इन गेम्स के 92 साल के इतिहास में हाई जंप का मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने हैं। 23 साल के तेजस्विन ने मेंस हाई जंप इवेंट में 2.22 मीटर स्कोर करते हुए ब्रॉन्ज पाया।
READ: Madaan Foundation, Bhupinder Madaan, founder Madaan foundation, CWG Bronze medalist tejaswin-shankar, Coach Sunil Kumar, Padamshri Dr A. Sakthivel, Padamshri shiny wilson