नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया
CTET 2023 के नतीजे आ चुके हैं। तक़रीबन 29 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था, जिनमें से करीब 3 लाख छात्रों ने बाजी मार ली। ऐसे में उमीदवार अब नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 12th के बाद कॉमर्स,साइंस या आर्ट्स..छात्रों के लिए बेस्ट ऑप्शन क्या?
जानिए कि How To Check CTET Result 2023
स्टेप 1- सबसे पहले तो CTET की ऑफिसियल वेबसाइट ctet.nic. in पर जाएं.
स्टेप 2- होमपेज पर CTET Result 2023 लिंक देखें और उसपर क्लिक कर दें.
स्टेप 3- इसके बाद अपना लोग इन क्रेडेंशियल को दर्ज करें और “सबमिट” पर क्लिक करें.
स्टेप 4- आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, आराम से चेक करें.
स्टेप 5- अब रिजल्ट की कॉपी को डाउनलोड कर लें और आगे के लिए प्रिंटआउटर लेकर अपने पास रख लें.
जानकारी के लिए आपको ये भी बता दें कि CTET एग्जाम 20 अगस्त को दो शिफ्टों में आयोजित किया गया था. पहली शिफ्ट में पेपर 1 (क्लास 1 से 5 तक के लिए) कुल तक़रीबन 15,01,719 उमीदवार रजिस्टर्ड थे और वहीँ पेपर 2 (क्लास 6 से लेकर 8 तक) कुल 14,02,184 कैंडिडेट ने आवेदन किया था.
इस लिंक की मदद से डायरेक्ट चेक करें रिजल्ट: CBSE Results
आपको बता दें कि CBSE हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के बाद जल्द ही सीटीईटी की मार्कशीट और सफल उम्मीदवारों के लिए सर्टिफिकेट डिजिटल फॉर्मेट में उनके डिजिजिलॉकर अकाउंट में अपलोड करेगा। मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होंगे और कानूनी रूप से मान्य होंगे। सुरक्षा बढ़ाने के लिए मार्कशीट और सर्टिफिकेट में एक एन्क्रिप्टेड QR कोड भी होगा। डिजिलॉकर मोबाइल ऐप का उपयोग करके क्यूआर कोड को स्कैन और सत्यापित किया जा सकता है।