Criminals will not be spared under any circumstances in the state.

प्रदेश में किसी भी सूरत में नहीं बख्शे जाएंगे अपराधी: CM सैनी

हरियाणा
Spread the love

Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने अपराधियों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि वे या तो अपराध का रास्ता छोड़ दें अथवा प्रदेश छोडक़र चले जाएं। प्रदेश सरकार द्वारा अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेः हरियाणा के CM नायब सैनी का तोहफा..शहरों में 1 लाख परिवारों को मिलेंगे मकान

आपको बता दें कि उन्होंने थाईलैंड से अपराधी को लाने के लिए पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस तत्परता के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री मंगल कमल भवन में पार्टी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली (Mohan Lal Baroli) को पदभार संभलवाने के उपरांत प्रेस प्रतिनिधियों से संवाद कर रहे थे।

कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान प्रदेश में अपराध के ज्यादा आंकड़े थे और एफआईआर भी दर्ज नहीं की जाती थी, जबकि वर्तमान प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार पुलिस तत्परता के साथ कार्य कर रही है। सीएम सैनी ने यह भी कहा कि जीरो एफआईआर दर्ज की जा रही है। सरकार द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है।

काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती: सीएम सैनी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 10 साल के शासनकाल के दौरान ट्रिपल बी का दबदबा था और बदली, भर्ती व भूमि में भ्रष्टाचार किया गया। कांग्रेस नेताओं ने जनता को झूठ बोलकर गुमराह किया। सीएम सैनी ने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है। बीजेपी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर कांग्रेस के झूठ को बेनकाब करेंगे।

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने घोषणा पत्र में जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया। जनता कांग्रेस शासनकाल के दौरान त्राहि-त्राहि कर रही थी। सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस द्वारा देश में आपातकाल लागू किया गया और इस दौरान प्रेस का भी गला घोंटा गया। सीएम सैनी ने कहा कि पूरे प्रदेश में एक ही आवाज बुलंद हो रही है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनेगी।

ये भी पढ़ेः हरियाणा को बड़ा तोहफा दे सकते हैं सीएम नायब सैनी..जल्द 23वां जिला बनाने पर हरी झंडी

हुड्डा से पूछे ये सवाल: सीएम सैनी

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए सीएम नायब सैनी (CM Naib Saini) ने कहा कि उन्होंने अपने 10 साल के कार्यकाल में कितना विकास कार्य कराया और कितनी नौकरी दी, यह प्रदेश की जनता को बताना चाहिए।

सीएम सैनी- कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा

प्रत्येक कार्यकर्ता गांव-गांव, बूथ-बूथ व वार्ड-वार्ड में पहुंचकर आगामी चुनाव में कमल खिलाने का कार्य करें। उन्होंने महेंद्रगढ़ में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय बीसी सम्मान सम्मेलन में भी भाग लेने का लोगों से आह्वान किया।

इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य कृष्ण लाल पंवार, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, मुख्यमंत्री के ओएसडी प्रचार गजेंद्र फोगाट, बीजेपी के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता रणबीर ढाका, पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी शमशेर खरक आदि मौजूद रहे।