कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
दिल्ली-एनसीआर में तमाम ठग गैंग एक्टिव हैं जो रोजाना सैंकड़ों लोगों को अपना निशाना बना रहें हैं। ये गैंग भोले- भाले लोगों के साथ पढ़े-लिखे लोगों को अपने जाल में फंसा लेते हैं।
ये भी पढ़ें: आम्रपाली के 1100 फ्लैट ख़रीदारों को बड़ा झटका!
ठगी का ताजा मामला ताजिकिस्तान से नोएडा इलाज के लिए आए एक परिवार के साथ हुआ। नोएडा सेक्टर 126 स्थित जेपी अस्पताल जा रहे पीड़ित परिवार से ठगों ने 1.66 लाख रुपए ठग लिए। जिसके बाद से पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। क्या है पूरा मामला ?
पुलिस के मुताबिक पीड़ित परिवार कार से जेपी अस्पताल जा रहा था तभी नोएडा एक्सप्रेस-वे पर एक गाड़ी ने ओवरटेक करते हुए कार रोक दी। और सवाल-जवाब शुरू कर दिया। ठग गैंग को जैसे ही ये पता लगा कि परिवार ताजिकिस्तान से आया है उन्होंने फौरन खुद को भारत सरकार का अधिकारी बताते हुए पासपोर्ट और वीजा की मांग की। इसी दौरान तलाशी अभियान शुरू कर दी और परिवार का पर्स जिसमें 2 हजार डॉलर से ज्यादा की रकम थी, लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार को इस बात का एहसास तब हुआ जब वो अस्पताल पहुंचे। बाद में पीड़ित परिवार ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई।
ये भी पढ़ें: 1 सितंबर से दिल्ली आना-जाना महंगा..जानिए क्यों ?
नौकरी दिलाने के नाम पर भी ठगी
ऐसे ही फ्रॉड का शिकार हुई है सेक्टर-82 की एक सोसायटी में रहने वाली महिला सुब्रता विस्वास। जिन्हें कंपनी में असोसिएट डायरेक्टर की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने 8.54 लाख रुपये की ठगी कर ली।
दरअसल सुब्रता विस्वास काफी दिनों से एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रही थी। उन्होंने अपना बायोडाटा कई जगहों पर डाल रखा था। इसी बीच उनकी जान-पहचान एक वेबसाइट के जरिये सचिन शर्मा नाम के ठग से हुई और उसने जॉब दिलाने के लिए बातचीत शुरू कर दी। आरोपी सचिन ने खुद को एक कंसलटेंट कंपनी में एक बड़ा कर्मचारी बताया और उन्हें गाजियाबाद के साहिबाबाद में डाबर कंपनी में असोसिएट डायरेक्टर के पद पर नौकरी दिलाने की बात कही।
इस दौरान आरोपी ने सुब्रता से Formality के नाम पर कुछ पैसे ट्रांसफर करवाए। और बाद में कुल 8.54 लाख रुपये अकाउंट से उड़ा लिए। पैसे मिलते ही आरोपी सचिन ने अपना फ़ोन बंद कर लिया। जब सुब्रता ने बार बार कॉल किया तो नम्बर बंद बताने लगा। तब कहीं जाकर उन्हें धोखाधड़ी का शक हुआ। जिसके बाद सुब्रता ने इसकी शिकायत साइबर पुलिस में दर्ज करवाई है।
अगर आप भी किसी तरह के फ्रॉड या फिर साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो आप अपनी ख़बर हमें 8447209216 पर भेज सकते हैं। आपकी ख़बर www.khabrimedia.com पर ज़रूर प्रकाशित की जाएगी।