Afghanistan Vs Bangladesh series postponed

नोएडा में अफगानिस्तान Vs बांग्लादेश सीरीज स्थगित होने से क्रिकेट फैंस को झटका

क्रिकेट WC खेल दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा के क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) में होनी वाली किक्रेट सीरीज को कैंसिल कर दिया है। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स (Shaheed Vijay Singh Pathik Sports Complex) में 25 जुलाई से शुरू होने वाली अफगानिस्तान (Afghanistan Team) और बांग्लादेश (Bangladesh Team) सीरीज को कैंसिल कर दिया गया है। 25 जुलाई से 3 टी-20 और तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज होनी थी जो 6 अगस्त के बीच खेली जानी थी।

ये भी पढे़ंः सस्ते घर का सपना होगा पूरा..ग्रेटर नोएडा में बनाए जाएंगे 8000 फ्लैट

Pic Social media

2 अगस्त को था पहला टी20 मैच

आपको बता दें कि इस सीरीज का पहला वनडे मैच 25 जुलाई, दूसरा 27 जुलाई और तीसरा वनडे 30 जुलाई को होना था। बात करें टी 20 की तो पहला टी20 मैच 2 अगस्त, दूसरा 4 अगस्त और तीसरा 6 अगस्त को खेला जाता। बीसीसीआइ की तरफ से इस सीरीज को मंजूरी मिल गई थी। सीरीज के आयोजन को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तैयारी भी शुरू कर दी थी।

ये भी पढे़ंः Supertech सुपरनोवा के फ्लैट ख़रीदारों के लिए बड़ी और ज़रूरी ख़बर

जानिए क्यों कैंसिल हुई सीरीज

इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम 11 जुलाई को भारत आने वाली थी, और बांग्लादेश की टीम 22 जुलाई को ग्रेटर नोएडा आने वाली थी, लेकिन दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने बारिश को देखते हुए आपसी सहमति के बाद सीरीज को कैंसिल कर दिया।

अब दोनों देशों के बीच सीरीज सितंबर के अंतिम हफ्ते में खेली जा सकती है। हालांकि दोनों देश नई जगह भी तलाश कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा के प्राधिकरण एसीईओ आशुतोष द्विवेदी का कहना है कि वर्षा को देखते हुए सीरीज कैंसिल की गई है।

अफगानिस्तान पहले भी खेल चुकी यहां मैच

अफगानिस्तान की टीम अपनी होम सीरीज ग्रेटर नोएडा (Noida Cricket Stadium) में पहले भी खेल चुकी है, लेकिन तालिबानी शासन आने के बाद यह पहला ही मौका होता जब टीम यहां खेलने आ रही थी,लेकिन अब सीरीज कैंसिल हो गई है। टीम ने आखिरी बार चार साल पहले 2020 में ग्रेटर नोएडा में मैच खेला था।

स्टेडियम ने अप्रैल 2016 में अफगानिस्तान और नामीबिया के बीच आईसीसी इंटरकांटिनेंटल कप मैच की मेजबानी की थी। इसके साथ ही आयरलैंड के खिलाफ भी अफगानिस्तान यहां मैच खेल चुका है। स्टेडियम में पहली बार 2015 में रणजी ट्रॉफी मुकाबला उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम और बड़ौदा क्रिकेट टीम के बीच हुआ था। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) ने 2016 दलीप ट्रॉफी मैचों की मेजबानी की थी।