Noida News: नोएडा के जिला प्रशासन ने बड़े बिल्डर से वसूली पर शिकंजा कसा है। बिल्डरों (Builders) पर लगभग 500 सौ करोड़ रुपये की बकाया आरसी की वसूली के लिए जिला प्रशासन (District Administration) सख्त हो गया है। लगभग 35 करोड़ रुपये की आरसी बकाया होने पर दादरी तहसील की टीम ने रुद्रा बिल्डवेल (Rudra Buildwell) के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा के 4 बिल्डरों की काली कमाई पर बड़ी ख़बर पढ़ लीजिए
35 करोड़ रुपये की बकाया थी आरसी
नोएडा के रुद्रा बिल्डवेल (Rudra Buildwell) पर लगभग 35 करोड़ रुपये की आरसी बकाया थी। आरसी की वसूली को लेकर जिला प्रशासन पूर्व में कई बार बिल्डर प्रबंधन को नोटिस (Notice) जारी किया जा चुका था। आरसी की वसूली न होने से नाराज बायर्स ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। रेरा से आरसी जारी होने के बाद भी वसूली न होने पर न्यायालय ने भी नाराजगी जताई थी।
नोएडा के बिल्डरों पर 500 करोड़ है और उनके खिलाफ आरसी (RC) जारी की जा चुकी है। लगभग 35 करोड़ रुपये की आरसी बकाया होने पर दादरी तहसील की टीम ने रुद्रा बिल्डवेल के मालिक मुकेश खुराना को गिरफ्तार कर लिया है।
जेल पहुंचते ही बिगड़ी तबीयत
बकायेदार बिल्डरों (Defaulting Builders) के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है। इसी के अनुसार दादरी तहसील की टीम ने रुद्रा बिल्डर के मालिक मुकेश खुराना को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया गया। लेकिन जेल पहुंचते ही मुकेश खुराना दिल पर हाथ रखकर जेल के गेट पर ही बैठ गया। अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। जेल में किसी को दाखिल कराने से पूर्व उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाता है।
जेल प्रशासन ने जांच में पाया कि मुकेश का मेडिकल (Medical) परीक्षण नहीं कराया गया था। इस कारण जेल प्रशासन ने उसे दाखिल करने से यह कहते हुए मना करते हुए तहसील की टीम से मेडिकल रिपोर्ट लेकर आने के लिए कहा। टीम ने मेडिकल कराने की बात कही लेकिन वापस नहीं लौटी।
एसडीएम दादरी आलोक कुमार गुप्ता (Alok Kumar Gupta) ने बताया है कि तबीयत खराब होने के कारण बिल्डर को जेल नहीं भेजा गया। बिल्डर ने आरसी का पैसा जल्द जमा कराने का आश्वासन दिया है। बिल्डर ने आरसी का पैसा जल्द जमा कराने का आश्वासन दिया है।
नोएडा के एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार (Atul Kumar) ने कहा कि बिल्डरों पर आरसी का करीब 500 करोड़ रुपये बकाया है। वसूली की कार्रवाई चल रही है। उनकी संपत्तियों को जब्त करने के साथ ही बिल्डरों पर भी कार्रवाई हो रही है।
रेरा के बाद कलेक्ट्रेट का चक्कर लगा रहे खरीदार
बिल्डरों के खिलाफ रेरा में बायर्स (Buyers In RERA) की 47 हजार से अधिक शिकायत दर्ज है। रेरा ने 38 हजार से अधिक शिकायतों का निस्तारण कर बिल्डरों के खिलाफ आरसी जारी कर दी है। आरसी की वसूली के लिए बायर्स जिलाधिकारी कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। बिल्डरों से आरसी वसूली की प्रशासन की धीमी गति को देखते हुए सैकड़ों बायर्स ने न्यायालय में भी याचिका दायर की है।