Covid 19: हे भगवान..क्या फिर से आ रहा कोरोना..इस देश में मास्क पहनने का निर्देश जारी

Trending इंटनेशनल
Spread the love

Covid 19: कोरोना का नाम सुनते ही मन में एक डर बैठ जाता है। कोरोना से जुड़ा एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि काफी समय से वैश्विक स्तर पर कोरोना के मामले स्थिर बने हुए थे, लेकिन एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों में उछाल देखा जा रहा है। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले दिनों अपशिष्ट जल में कोरोना के नए वैरिएंट (New variant) का एक नया सेट देखा गया है, जिसे FLiRT (फिलर्ट) नाम दिया गया है। संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of america), सिंगापुर (Singapore) सहित तमाम देशों में इस नए वैरिएंट के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। स्थिति यह है तेजी से बढ़ते संक्रमण के चलते सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय (Singapore Ministry of Health) ने एक बार फिर से सभी लोगों से मास्क पहनने की अपील की है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः 1 लाख रुपये का म्यूचुअल फ़ंड बन गया 30 लाख..सचमुच बेजोड़

Pic Social media

सीडीसी (CDC) के मुताबिक, 14 से 27 अप्रैल तक KP.2 सब-वैरिएंट (KP.2 Sub-variant) अमेरिका में करीब 25% मामलों का कारण बना है। विश्व स्तर पर, कोरोना का JN.1 और इसके सब-वैरिएंट्स ही प्रमुख रूप से बढ़ते देखे जा रहे हैं, जिनमें KP.1 और KP.2 शामिल है। वर्तमान में सिंगापुर में दो-तिहाई से भी ज्यादा मामले KP.1 और KP.2 के हैं।
अध्ययनकर्ताओं ने जानकारी दी है कि कोरोना का ये वैरिएंट ओमिक्रॉन की ही तरह है, जो तेजी से लोगों को संक्रमित कर सकता है। इसके साथ ही ये वैरिएंट भी वैक्सीनेशन से बनी शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को भी चकमा देने में कामयाब हो रहा है।

FLiRT को लेकर जारी हुआ अलर्ट

सीडीसी के डेटा के मुताबिक फिलर्ट (FLiRT) वैरिएंट के दो स्ट्रेन ( KP.1.1 और KP.2) इस समय तेजी से बढ़ रहे हैं। दो सप्ताह में इस वैरिएंट के कारण संक्रमण के मामलों में काफी तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है।

अमेरिका स्थित येल स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के डीन मेगन एल. रैनी ने एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलर्ट में कुछ चिंताजनक विशेषताएं देखी गई हैं। इसके स्पाइक प्रोटीन में ऐसे परिवर्तन हैं जो आसानी से इसे इंसान के शरीर में प्रवेश करने और संक्रमण को बढ़ाने के लिए खतरनाक बनाते हैं।

मास्क पहनने की सलाह

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिंगापुर में कोविड-19 की एक नई लहर देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 5 से 11 मई तक यहां 25,900 से अधिक मामले आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने जनता से एक बार फिर से मास्क पहनने की अपील की है।

कुंग ने कहा, हम इस नई लहर के प्रारंभिक दौर में हैं, संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। अगले दो से चार सप्ताह में इसके और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। इस खतरे को देखते हुए सभी लोगों को एक बार फिर से मास्क पहनने की आदत बनानी चाहिए जिससे संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। जून के अंत तक संक्रमण की इस नई लहर को लेकर सभी लोगों को विशेष सावधानी बरतते रहने की आवश्यकता है।

भारत में भी मिले हैं नए वैरिएंट के केस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में भी कोरोना के नए वैरिएंट फिलर्ट के मामले सामने आए हैं। अब तक भारत में 250 केस दर्ज किए गए हैं। अधिकांश मामलों के लिए KP.2 और KP1.1 को जिम्मेदार ठहराया माना जा रहा है।

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट KP.2 के 91 मामलों सामने आए हैं, जो राज्य में कोरोना के मामलों में वृद्धि को दिखाता है। 15 मई तक के आंकड़ों के मुताबिक, पुणे में सबसे ज्यादा 51 लोगों को इस नए वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है, ठाणे 20 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। अमरावती और छत्रपति संभाजीनगर जिलों में सात-सात मामले दर्ज किए गए।

क्या है संक्रमण बढ़ने का कारण

सीडीसी के स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक सितंबर 2023 के बाद से केवल 22.6% वयस्कों ने कोविड-19 वैक्सीन ली है। डेटा से यह भी पता चलता है कि टीकाकरण कवरेज उम्र के हिसाब से बढ़ा है, 75 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों का इस दौरान टीकाकरण अधिक हुआ है।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा..CNG किट लगवाने वाले पहले ये खबर पढ़ लीजिए

बफ़ेलो विश्वविद्यालय (University at Buffalo) में संक्रामक रोग के प्रमुख थॉमस ए रूसो ने जानकारी दी कि, इस तरह से हमारे पास कमजोर प्रतिरक्षा वाले युवा लोगों की आबादी ज्यादा है जिससे लहर के प्रति हमारी संवेदनशीलता बढ़ जाती है। समय के साथ टीकों की प्रभाविकता कम हो जाती है, ज्यादातर लोगों को आखिरी वैक्सीन लिए काफी समय हो गया है जिससे एक बार फिर से संक्रमण के मामलों में उछाल देखा जा रहा है।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।