Covid 19

Covid 19: आ गया कोरोना का नया वेरिएंट, इन देशों में मचा हड़कंप

TOP स्टोरी Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Covid 19: तेजी से फैल रहा है कोरोना का नया वेरिएंट, इन देशों में जारी हुआ अलर्ट

Covid 19: कोरोना वायरस का डर लोगों के मन से पूरी तरह नहीं गया था कि एक बार फिर से कोरोना (Corona) ने वापसी कर ली है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस (Corona Virus) एक बार फिर अपना पैर पसारने लगा है। एशिया के कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट (New Variants) के मामलों के मामलों में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग, चीन (China) और थाईलैंड (Thailand) जैसे देशों में कोरोना के नए मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सिंगापुर में इस नए वेरिएंट के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। इस बार कोरोना के संक्रमण के लिए ओमिक्रोन (Omicron) के नए वेरिएंट JN1 (New Variant JN1) और उसके सब-वेरिएंट्स LF7 को वजह माना जा रहा है।

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः Toll Tax: बस 340 रुपए में बनवाएं पास और उठाएं टोल का फ़ायदा

कोरोना के मामले में हुई 30% बढ़ोतरी

हांगकांग और सिंगापुर के स्वास्थ्य अधिकारियों ने एशिया के कुछ देशों में कोविड-19 की एक नए वेव आने की चेतावनी जारी की है। हांगकांग के स्वास्थ्य सुरक्षा केंद्र में संक्रामक रोग विभाग (Infectious Diseases Department) के प्रमुख अल्बर्ट औ ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में बताया कि शहर में कोविड-19 के मामले अब काफी ज्यादा तेजी से बढ़ गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 3 मई को समाप्त हुए हफ्ते में कोविड-19 के मामले पिछले हफ्ते की तुलना में 28% बढ़कर लगभग 14,200 तक पहुंच गए। इसके साथ ही, कोरोना के कारण से अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में भी करीब 30% की बढ़ोतरी हुई है।

तेजी से फैल रहा है नया वेरिएंट

सिंगापुर में कोरोना 19 वायरस सीवेज के पानी में भी मिला है। भारी संख्या में लोग अस्पतालों और क्लीनिकों में पहुंच रहे हैं, उनमें कोरोना के लक्षण मिल रहे हैं। हांलाकि अब तक ये जानकारी नहीं मिली है कि क्या नए वेरिएंट पहले के मुकाबले ज्यादा खतरनाक या तेजी से फैलने वाले हैं। फिर भी मामले में निगरानी रखी जा रही है। हांगकांग के मशहूर पॉप सिंगर ईसन चैन भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसकी जानकारी उनके आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट वीबो के माध्यम से दी गई। इसके चलते उन्हें ताइवान में होने वाले अपने कॉन्सर्ट को टालना पड़ा।

चीन और थाईलैंड में भी जारी हुआ अलर्ट

चीन और थाईलैंड में भी कोरोना को लेकर वहां की सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। चीन में लोगों को कोविड के बूस्टर शॉट लेने की सलाह तक दी गई है। चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज एंज प्रिवेंशन के अनुसार, कोविड की लहर जल्द ही तेज हो सकती है। चीन में भी कोरोना 19 की एक नई लहर देखने को मिल रही है। अनुमान है कि यह लहर पिछले साल की गर्मियों जैसी तेज हो सकती है। चीन में 4 मई तक के पांच हफ्तों में कोविड पॉजिटिविटी रेट दोगुनी से तेजी हो गई है।

ये भी पढे़ंः Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में आख़िर ये चल क्या रहा है?

भारत में सामने आए इतने मामले

वहीं इन वेरिएंट्स के फैलने से भारत समेत कई देश भी सावधान हो गए हैं और हालात पर नजर रखी जा रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारत में कोविड के मामलों को लेकर भी बड़ी जानकारी दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 मई तक भारत में कोविड-19 के 93 एक्टिल मामले हैं। मंत्रालय ने ये भी जानकारी दी कि, हालात पर नजर रखी जा रही है और फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है।