Bundelkhand Expressway: उत्तर प्रदेश से खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। बता दें कि उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी यूपीडा (UPEIDA) बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) को सोलर एक्सप्रेसवे (Solar Expressway) के रूप में डेवलेप करने जा रही है। इसके लिए 296 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः अच्छी ख़बर..इस एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरेंगी इलेक्ट्रिक व्हीकल
ये भी पढ़ेंः एक Expressway से 5 राज्यों की चमकेगी किस्मत..पढ़िए डिटेल
यह एक्सप्रेसवे देश का पहला सोलर एक्सप्रेसवे होगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद करीब एक लाख घरों को रोजाना बिजली मिल सकेगी। इसके लिए एक्सप्रेसवे पर 1700 हेक्टेयर जमीन भी तय कर ली गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 8 प्रमुख सोलर पॉवर डेवलपर्स ने अपना प्रेजेंटेशन पूरा कर लिया है।
PPP मॉडल के तहत लगाए जाएंगे सोलर प्लांट्स
पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी PPP मॉडल के तहत सोलर प्लांट्स लगाए जानें हैं। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर मुख्य मार्ग और सर्विस लेन के बीच में 15 से 20 मीटर चौड़ी पट्टी वाला क्षेत्र पूरे एक्सप्रेसवे में खाली है। इसी पर सोलर पैनल लगाने की तैयारी की जा रही है। इससे 550 मेगावॉट सोलर पॉवर जनरेट की जाएगी।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की खासियतें
आपको बता दें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 16 जुलाई, 2022 में किया था। यह प्रदेश का सबसे तेजी से बनने वाला एक्सप्रेसवे है, क्योंकि इसका निर्माण केवल 28 महीने में ही पूरा कर लिया गया था। यह एक्सप्रेसवे यूपी के 7 जिलों इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा और चित्रकूट जैसे होकर गुजरता है।
कितने रुपये होंगे खर्च
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) के तत्वावधान में, 296 किमी लंबे चार-लेन एक्सप्रेसवे का निर्माण लगभग 14,850 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसे बाद में इसे छह लेन तक बढ़ाया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड क्षेत्र को इटावा के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ता है। यह चित्रकूट जिले के भरतकूप के पास गोंडा गांव में NH-35 से लेकर इटावा जिले के कुदरैल गांव के पास तक फैला हुआ है।
READ: Bundelkhand Expressway-Solar Expressway-UP-UPEIDA–khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi