कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: विश्वकप में जिस पल का सभी खेल प्रेमियों को इंतजार था वो पल आ ही गया है .. आज दोपहर 2 बजे मेजबान भारत का मुकाबला अपने सबसे कड़े विरोधी न्यूजीलैंड से मुंबई के वानखेड़े (Wankhede) के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम (Indian team) इस बार मुंबई के उसी स्टेडियम में न्यूजीलैंड (New Zealand) का सामना करेगी जहां उसने 2011 में विश्वकप का खिताब 28 साल बाद जीता था तब टीम इंडिया के सामने श्रीलंका की चुनौती थी और इसबार न्यूजीलैंड की चुनौती है।
ये भी पढ़ेंः सेमीफाइनल से पहले विराट बने कप्तान,रोहित को नहीं मिला टीम में मौका
ये भी पढ़ेंः 2019 के आंसुओं का बदला लेने उतरेंगे रोहित के शेर
ये वहीं न्यूजीलैंड की टीम है जिसने आईसीसी टूर्नामेंट में कई बार भारतीय टीम को गहरी घाव दी है और सबसे ताजा घाव तो उसने 2021 आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में फिर 2019 सेमीफाइनल में हरा कर दी है।
2019 और 2023 में कई समानता है क्योंकि 2019 में भी टीम इंडिया पॉइंट टेबल में नंबर एक पर थी और न्यूजीलैंड की टीम पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर थी लेकिन भारत को तब विराट की कप्तानी में मात खानी पड़ी थी और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल मुकाबला 18 रन से जीत लिया था।
2023 में टीम इंडिया अपने सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुँची है और सबसे बड़ी बात टीम इंडिया इसबार फिर पॉइंट टेबल में नंबर 1 पर है जबकि न्यूजीलैंड की टीम पॉइंट टेबल में 2019 की तरह चौथे स्थान पर थी।
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के द्वारा दी गई 2019 की घाव जरूर दिमाग मे होगी। यही नहीं न्यूजीलैंड से भारत 20 साल बाद इसी विश्वकप में किसी आईसीसी टूर्नामेंट में जीत दर्ज किया और एक बार फिर दोनों ही टीम आमने सामने आ गई है जहां लड़ाई कांटे की हो गई है।
वनडे विश्वकप में दोनों ही टीम अभी तक 10 बार आमने सामने हुई हैं जिसमे टीम इंडिया 4 मैच जीती है तो वहीं न्यूजीलैंड टीम को 5 मैच में जीत मिली है। दूसरी ओर, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार भिड़ंत हुई है, जिसमें न्यूजीलैंड ने मैदान मारा है, जबकि टी-20 वर्ल्ड कप में सभी 3 मैच कीवियों के पक्ष में रहे हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला कौन भूल सकता है। इंग्लैंड में पहली बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम को हराकर न्यूजीलैंड ने पहला खिताब अपने नाम किया था। इसीलिए भारतीय टीम को हर कदम फूंक फूंक कर रखना होगा।