Aaj Tak Faridabad News: फरीदाबाद लोकसभा सीट हरियाणा (Haryana) की हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है। इस सीट कांग्रेस और बीजेपी (BJP) दोनों का समान दबदबा रहा है। लोकसभा 2019 और 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। 2019 में बीजेपी (BJP) के कृष्ण पाल गुर्जर ने कांग्रेस (Congress) के अवतार सिंह भड़ाना को करारी शिकस्त दी थी।
फरीदाबाद दिल्ली-मथुरा (Delhi-Mathura) रोड पर स्थित होने के कारण उद्योग स्थापित करने के लिए एक लोकप्रिय विकल्प भी है। यह शहर कृषि क्षेत्र में मेंहदी उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। फरीदाबाद में बनने वाले अन्य उत्पादनों में ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, स्विच गियर, रेफ्रिजरेटर, जूते और टायर शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः UP के गोंडा का किंग कौन? देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट
इस बार फरीदाबाद की जनता क्या बीजेपी की हैट्रिक लगाएगी या विपक्षी दलों के हिस्से जीत आएगी इसे जानने के लिए आजतक की टीम सीनियर एंकर अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) के साथ पहुंची फरीदाबाद और फिर शुरू हुआ सवाल जवाब का सिलसिला..
पहला सवाल महिला से हुआ तो जवाब आया कि हमारी कोशिश है बीजेपी (BJP) को फिर से सत्ता में लाने की। जो राम को लाएं है हम उनको लाएंगे।
वहीं दूसरी महिला ने कहा कि बीजेपी सरकार ने महिलाओं को सुरक्षा देने का काम की है। इसके साथ ही विकास के कार्य भी की है। जब सुरक्षा और विकास मिलता है वोट देना भी बनता है।
एक व्यक्ति ने कहा कि हमारे सांसद दस सालों से हैं अगर उनसे पूछिए कि फरीदाबाद (Faridabad) में क्या क्या विकास कार्य हुए हैं तो शायद ही बता पाएं, क्योंकि फरीदाबाद में दस सालों में बिल्कुल विकास नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ेंः UP के बस्ती से किसका होगा राजतिलक..देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट
एक व्यक्ति ने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में मंदिर मुद्दा बना रही है। चुनाव धर्म के नाम पर नहीं होना चाहिए, चुनाव में विकास को मुद्दा बनाना चाहिए और हम सबको विकास करने वाली सरकार का चुनाव करना चाहिए।
एक दूसरे व्यक्ति ने कहा कि जिन्होंने हमारे भगवान श्री राम के मंदिर का निमंत्रण ठुकराया था इस बार हम उन्हें ठुकराएंगे। हम सब लोग भगवान राम को वापस लाने वालों को वोट करने जा रहे हैं और तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी बनने जा रहे हैं।
एक व्यक्ति ने कहा कि विपक्ष के लोग कहते हैं कि मोदी के नाम पर क्यों वोट मांग रहे हो तो मैं बताना चाहूंगा कि हमारे पास मोदी है, तो हम मोदी के विकास कामों को लेकर जनता से वोट मांग रहे हैं।
एक महिला ने कहा कि आज फरीदाबाद में जमकर विकास हुआ है। रेलवे स्टेशनों उद्धार हुआ है। हर तरफ विकास दिखाई दे रहा है। यह सब मोदी जी को तीसरी बार वापस सत्ता में लाने का संकते है।
2019 का परिणाम
लोकसभा चुनाव 2019 में इस सीट से बीजेपी के कृष्णपाल गुर्जर 9,13,222 वोटों पाए। उन्हें इस चुनाव में जीत मिली थी तो वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अवतार सिंह भड़ाना थे जिन्हें 2,68,327 वोट मिले थे। बसपा के मनधीर सिंह मान को 84,006 वोट मिले थे और वह तीसरे नंबर पर थे।
2014 का परिणाम
तीन बार फरीदाबाद और एक बार मेरठ से सांसद रहे बीजेपी के कृष्णपाल ने कांग्रेस के अवतार सिंह भड़ाना को 4,66,873 वोटों से हराया था। कृष्णपाल को 6,52,516 वोट मिल थे, जबकि अवतार सिंह भड़ाना को 1,85,643 वोट पड़े थे। तीसरे नंबर पर रहे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आर के आनंद को 1,32,472 वोट मिले थे।