PM मोदी ने किसानों की स्थिति सुधारी: CM Naib Saini
CM Naib Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। आपको बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने कहा कि आजादी के बाद से किसानों के लिए सबसे ज्यादा काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किया है। कांग्रेस (Congress) लगातार दुष्प्रचार करने का काम कर रही है, कांग्रेस ने अफवाह फैलाई कि एमएसपी (MSP) बंद कर दी जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 सालों में हमेशा एमएसपी में बढ़ोतरी की है। पीएम मोदी ने साल 2014 में कांग्रेस (Congress) जो एमएसपी देती थी, उससे करीब 1.5 गुना ज्यादा एमएसपी बढ़ाई है। कांग्रेस के समय में 5-10 रुपये रेट बढ़ते थे। लेकिन आज 100-150 रुपये की बढ़ोतरी होती है।
ये भी पढ़ेंः Haryana: CM नायब सैनी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा-कांग्रेस ने 55 साल तक लोगों से किए झूठे वादे
हरियाणा में किसानों की 100 फीसदी एमएसपी पर खरीदी जाएगी फसल
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आगे कहा कि हमने हरियाणा (Haryana) में किसानों की 100 फीसदी फसल एमएसपी पर खरीदने का निर्णय लिया है। कांग्रेस के समय में जब किसानों की फसल खराब होती थी, तब वो हाथ झाड़कर बैठ जाती थी, जिसके कारण से किसान सुसाइड भी कर लेते थे लेकिन कांग्रेस की आंख नहीं खुलती थी, यह हालात अगर खराब किए है तो वो कांग्रेस पार्टी ने किए हैं। प्रधानमंभी नरेंद्र मोदी ने उस स्थिति को सुधारा है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सीएम सैनी ने आगे कहा कि अब अगर किसान की फसल खराब होती है तो प्रधानमंत्री बीमा योजना, फसल बीमा योजना के तहत उनको पूरा मुआवजा मिलता है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2014 में जितने हैक्टेयर के ऊपर पानी लगता था, आज उसकी डेढ़ गुना जमीन पर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना बनाकर पीएम मोदी ने ज्यादा क्षेत्रफल के ऊपर पानी देकर किसान की पैदावर बढ़ाने का काम किया है। धान और गेहूं के अलावा अन्य फसलों की पैदावार 2014 से बढ़ गई है।
ये भी पढे़ंः संकल्प पत्र हमारे लिए वचन पत्र, जिसके हर एक वायदे को हम पूरा करेंगे: CM Nayab Saini
हरियाणा और महाराष्ट्र के लोगों ने कांग्रेस को नकारा-सीएम सैनी
सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने कहा कि कांग्रेस अपनी हार को पचा नहीं पा रही है, क्योंकि लोगों ने कांग्रेस को नकार दिया है, इसलिए वे भ्रम फैलाकर देश में अराजकता पैदा करना चाहती है। हरियाणा और महाराष्ट्र के लोगों ने कांग्रेस को बिल्कुल नकार दिया है। उनके झूठ का पर्दाफाश हो गया है।