Mahagun Mantra 2 सोसाइटी में घमासान!
ट्रस्ट बनाने की कोशिश में एक धड़ा
सोसाइटी के लोग ट्रस्ट के समर्थन में नहीं
मंदिर टीम ने कहा..नहीं चाहिए ट्रस्ट
मंदिर टीम के कामों को मिल रहा भरपूर समर्थन
Greater Noida West की सोसायटी महागुन मंत्रा 2 (Mahagun Mantra 2) में ट्रस्ट पर घमासान मचा है। मिली जानकारी के मुताबिक सोसाइटी में एक धड़े की तरफ से ट्रस्ट बनाने की कोशिशें शुरू हो गई हैं, लोगों से आवेदन मांगे गए हैं, हालांकि सोसाइटी के लोग ट्रस्ट के फेवर में नहीं, लोगों का कहना है कि ट्रस्ट तभी बने जब पूरी सोसाइटी के फ्लैट हैंडओवर हो जाए, कम लोगों में ट्रस्ट बनाने का लोग विरोध कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Budget में बदल गया नियम..अब प्रॉपर्टी बेचने पर लगेगा झटका!
सोसाइटी के लोगों का कहना है कि ट्रस्ट बनाने की मांग उन्हीं लोगों की तरफ से की जा रही है जो आज तक एक भी धार्मिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं कर पाए हैं, एक ग्रुप का आरोप है कि ट्रस्ट की मांग करने वाले लोग सोसाइटी में मंदिर स्थापना का विरोध कर चुके हैं, अब जब मंदिर की व्यवस्था देखने वाली टीम सारे कार्यक्रम कर रही है तो दूसरे धड़े को इससे उनकी लोकप्रियता बढ़ने का डर सता रहा है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida-नोएडा से दिल्ली जाने वाले ये ख़बर ज़रूर पढ़ें
मंदिर टीम की तरफ से एक के बाद एक कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं, सोसाइटी में RSS की शाखा शुरू हो चुकी है, ट्रस्ट बनाने की मांग करने वाले लोग शाखा लगने का भी विरोध करते रहे हैं, मंदिर की टीम योग दिवस, सरस्वती पूजा, परिवार मिलन कार्यक्रम, घर घर सुदरकांड जैसे आयोजन कर रही है, मंदिर टीम को सोसाइटीसे भरपूर सहयोग भी मिल रहा है, मंदिर में रोजारा सुबह शाम आरती होती है जिसमें लोग बड़ी गिनती में शामिल हो रहे हैं।
अब मंदिर टीम की महिला विंग तीज फैस्टिवल का आयोजन करने दा रही है, आरोप है कि ट्रस्ट की मांग करने वाले लोग तीज कार्यक्रम को फेल करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सोसाइटी की महिलाएं इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं, मंदिर टीम का कहना है कि उन्हें धार्मिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के लिए किसी ट्रस्ट की जरूरत नहीं बल्कि सोसाइटी वासियों का ट्रस्ट (भरोसा) ही उनका ट्रस्ट है।