Greater Noida West

Supertech Ev1 में फ़ैसिलिटी-रेजिडेंट्स में तकरार..वजह जान लीजिए

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida West: इको विलेज 1 सोसाइटी में पिछले एक महीने से निवासियों और यहां की रख रखाव देखने वाली YG एस्टेट फैसिलिटी के बीच सुविधाओं और अवैध वसूली को लेकर काफी तकरार चल रही है।
ये भी पढ़ेः अचानक फिर से Supertech Ecovillage 2 में हलचल क्यों बढ़ी?

निवासियों ने यहां हो रही कुव्यवस्था और अवैध वसूली को लेकर शांति पूर्ण प्रदर्शन किया था और इस संबंध में ACP को लिखित शिकायत भी दी थी। प्रशासन के तरफ से लिखित शिकायत पर जांच का अभी तक कोई ब्योरा निवासियों को नहीं मिला उल्टा निवासियों में से ही चार लोगों को संजय शर्मा, जीत बहादुर सिंह, महिंद्र कुमार महिंद्रा और अरुण गुप्ता को शांति भंग करने का नोटिस मिल गया जिससे यहां रहने वाले लोगों में आक्रोश है।

निवासियों ने अवैध वसूली के खिलाफ ईमेल ड्राइव चलाया जिसमे अवैध वसूली को रोकने तथा यहां व्याप्त कुव्यवस्था में सुधार लाने के लिए IRP, बिल्डर तथा कई सरकारी विभागों को ईमेल के जरिए अधिकारियों को बताई गई।

इस दौरान YG एस्टेट फैसिलिटी के प्रमुख नीतीश अरोड़ा ने निवासियों से इस संदर्भ में मीटिंग की परंतु मीटिंग बेनतीजा निकला क्योंकि निवासियों का कहना था की रख रखाव में सुधार और अवैध वसूली को तत्काल रोका जाए, जिसपर बात नहीं बन पाई।

अभी YG एस्टेट फैसिलिटी ने IRP को ईमेल के जरिए ये बताया है की वो अब यहां काम नहीं कर पाएगी जिसकी जानकारी तीन दिन पहले ही IRP ने ईमेल के जरिए निवासियों को जानकारी दी है और निवासियों के साथ मीटिंग करने की बात कही है।

ये भी पढ़ेः Noida के school से ग़ायब हुए बच्चों की पूरी कहानी पढ़िए

इस हालात और परिस्थिति को देखते हुए निवासियों ने भी कमर कस ली है और ताजा हालात में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए चर्चा कर एक आम सहमति बनाने पर कल विचार मंथन किया और साफ संदेश दिया की जिस परिस्थिति और कुव्यवस्था के बीच यहां निवासी रह रहे हैं ,उस लिहाज से CAM चार्जेस 1 रुपया भी नहीं होना चाहिए।

सभी ने एक मत से कहा की YG एस्टेट जानी चाहिए और कोई अच्छी एजेंसी आनी चाहिए जो लोगों को समुचित सुविधा दे सके। साथ-साथ निवासियों का ये भी कहना था की AOA का गठन हो और IRP वित्तीय प्रबंधन में निवासियों के तरफ से चुने गए प्रतिनिधि का कंट्रोल हो।

बैठक में सभी निवासियों ने एक सुर में प्रस्ताव पारित किया की पहले YG एस्टेट पिछले पांच सालों के वित्तीय लेखा जोखा का फॉरेंसिक ऑडिट कराए, एसेट की पहचान और सोसाइटी के नाम पर सभी प्रकार की लैबलिटी को जीरो करे। इसके लिए निवासियों ने एक कंसल्टेंसी एजेंसी को भी इंवॉल्व करने की बात पर जोर दिया।

बैठक में सोसाइटी के काफी संख्या में निवासियों ने भाग लिया जिसमें महिंद्र कुमार महिंद्रा, डी के जायसवाल, संजय शर्मा, मुकेश ओझा, राज चौधरी, जीत बहादुर सिंह, राकेश सिंह, कमल कुलश्रेष्ठ, आशीष बिजपुरिया, विमल गुप्ता, मान सिंह, अरुण गुप्ता, परमवीर सिंह, संजय सिंह, हिमांशु गुप्ता, आशुतोष शर्मा, नीरज गोएल, शतीश चंद्र झा, आनंद पाल सिंह, सुमित सक्सेना, नागेंद्र सिंह, विनीत राय एवम अन्य निवासी मौजूद रहे।