Confirm Ticket

Confirm Ticket: ट्रेन खुलने से 10 मिनट पहले भी मिल जाएगा कन्फर्म टिकट..वो भी तत्काल से सस्ता

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Confirm Ticket: ट्रेन खुलने से 10 मिनट पहले मिलेगा कन्फर्म टिकट, जानिए पूरा प्रोसेस

Confirm Ticket: अगर आप भी भारतीय रेलव में सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की होने वाली है। आपको बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने यात्रियों को कई तरह की सुविधा प्रदान करती है, जिनके बारे में सबको जानकारी भी नहीं होती है। इसके तहत ही आज के इस खबर में हम अंतिम समय में बुक होने वाले कंफर्म ट्रेन टिकट (Confirmed Train Ticket) के बारे में बताने जा रहे हैं। ट्रेन में सफर करने के लिए आपको टिकट की आवश्यकता होती ही है। कंफर्म ट्रेन टिकट पाना थोड़ा कठिन काम हो गया है, अगर आपका प्लान अचानक बना है तब। तो सबसे पहले आपको टिकट की ही समस्या आएगी। तुरंत बने प्लान के लिए हम सभी तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) की खोज करते हैं। तत्काल टिकट यात्रा से एक दिन पहले बुक किया जा सकता है। हालांकि सीटें सीमित होने के कारण से इसमें भी यह गारंटी नहीं होती है कि कंफर्म टिकट मिल ही जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: गाजियाबाद के लोकल रेस्टोरेंट में दावत उड़ाने वाले ये वीडियो देख लीजिए

Pic Social Media

रेलवे की इस सुविधा का करें प्रयोग

अगर आपकी यात्रा का प्लान सेम डे बना हो या फिर किसी भी प्रकार की इमरजेंसी (Emergency) आ गई हो तो ऐसे में तो टिकट के लिए आपको और भी समस्या होती है। रेलवे में इन परिस्थितियों के लिए भी कंफर्म टिकट पाने का तरीका है।

करंट टिकट बुकिंग

आपको बता दें कि रेलवे की एक खास सुविधा है जिसके तहत आप ट्रेन के चार्ट तैयार होने के बाद भी कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं। इस सुविधा को करंट टिकट कहा जाता है। लेकिन इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी होती है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

कैसे खाली रहती हैं ये सीटें?

आप ट्रेन चलने से कुछ ही समय पहले खाली बची सीटों पर टिकट बुक कर आसानी से सीट पा सकते हैं। ये सीटें चार्ट बनने के बाद कैंसिल होने वाले कंफर्म टिकट से खाली होती हैं।

बुक कर सकते हैं करंट टिकट

ट्रेन चलने से थोड़ी देर पहले रेलवे यह चेक करता है कि कौन-कौन सी सीटें खाली हैं। इन खाली सीटों के लिए आप करंट टिकट बुक कर सकते हैं। जब ट्रेन चलने का समय पास होता है, तब आप करंट टिकट बुक कर सकते हैं। भारतीय रेलवे की इस सुविधा का प्रोयग करके आप ऐप और वेबसाइट पर करंट टिकट बुक कर सकते हैं। करंट टिकट उन लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी होता है जो अंतिम समय में यात्रा करने का फैसला करते हैं।

ये भी पढ़ेंः Supertech: सुपरटेक के फ्लैट खरीदारों को लेकर गुस्से में SC..जानिए किसकी लगाई क्लास?

बुक करने की टाइमिंग भी जान लीजिए

ज्यादातर चार्ट ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान समय से करीब चार घंटे पहले तैयार किए जाते हैं। इसका मतलब है कि करंट टिकट बुकिंग का समय इसी चार घंटे की अवधि के दौरान होता है। आप ट्रेन खुलने के 5-10 मिनट पहले तक करंट टिकट बुक कर सकते हैं।

करंट टिकट से सस्ता होता है तत्काल टिकट

करंट टिकट बुक करने के लिए आपको IRCTC की वेबसाइट या ऐप का प्रयोग करना होगा। लॉगिन क्रेडेंशियल्स भरने के बाद आप आप ट्रेन खुलने का स्टेशन और डेस्टिनेशन सेलेक्ट कर लें। डेट भी सेम डे का ही रखें। इसके बाद, सर्च ट्रेन बटन पर क्लिक करते ही आपको रुट्स की सभी उपलब्ध ट्रेनों की लिस्ट दिखाई देने लगेगी। अपनी पसंदीदा क्लास के टिकट पर क्लिक करें। अगर इन ट्रेन के लिए कोई करंट टिकट उपलब्ध है, तो यह CURR_AVBL- के रूप में दिखाई देगा। ज्यादातर करंट टिकट तत्काल की तुलना में सस्ता होता है।