CM योगी का तोहफ़ा..योग सेंटर और मंदिर के लिए प्लॉट देगी सरकार

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News:
यूपी की योगी सरकार (Yogi Sarkar) प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नोएडा में प्लॉट आवंटन के लिए नई स्कीम लांच की है। इस स्कीम के तहत अब मंदिर के लिए भी प्लाट का आवंटन किया जाएगा। इसके लिए आवेदन भी मांग लिए गए हैं। मंदिर के साथ ही योग व मेडिटेशन सेंटर, डाटा सेंटर और कॉर्पोरेट ऑफिस (Corporate Office) बनाने के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं। 30 अक्टूबर से शुरू हुई इस प्रक्रिया में दो प्रकार से भूमि आवंटन का मार्ग होगा। एक ओर नोएडा (Noida) में योग व मेडिटेशन सेंटर और मंदिर की स्थापना के लिए प्लाटों का आवंटन किया जाएगा। इसका चयन इंटरव्यू प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा। दूसरी ओर डाटा सेंटर व कॉर्पोरेट ऑफिस के लिए भूमि आवंटन ई-ऑक्शन प्रक्रिया (E-Auction Process) के जरिए पूर्ण किया जाएगा। प्लाट लेने के लिए 20 नवंबर तक स्कीम रजिस्ट्रेशन व ईएमडी डिपॉजिट के जरिए आवेदन करना होगा। डाटा सेंटर व कॉर्पोरेट ऑफिस के लिए 23 प्लाटों का आवंटन होगा।
ये भी पढ़ेंः नोएडा-ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद अब जाम का काम होगा तमाम

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida: कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने पर इस सोसाइटी में बवाल, देखिए वीडियो
कॉर्पोरेट ऑफिस के लिए आवंटित होने वाले प्लाटों की कुल संख्या 21 होगी जो कि सेक्टर 153 में स्थित होंगे। वहीं, डाटा सेंटर के लिए दो प्लॉट्स का आवंटन सेक्टर 154 में होना तय हुआ है। ई- ऑक्शन प्रक्रिया के जरिए डाटा सेंटर व कॉर्पोरेट ऑफिस के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया के लिए स्कीम [रजिस्ट्रेशन और ईएम डिपोजिशन (अर्नेस्ट मनी डिपोजिट) की लास्ट डेट 20 नवंबर है।
डाटा सेंटर के 2 और कॉर्पोरेट ऑफिस के लिए 21 भूखंडों का होगा आवंटन
डाटा सेंटर व कॉर्पोरेट ऑफिस बनाने के लिए लाई गई स्कीम में कुल 23 प्लाटों का आवंटन होना है। इसमें से डाटा सेंटर के लिए निर्धारित 2 प्लाटों का सेक्टर 154 में आवंटन होना है। इन प्लाटों का क्षेत्रफल 14247 व 14876 स्क्वेयर मीटर है। नोएडा के डाटा सेंटर पार्क स्थित 14247 स्क्वेयर मीटर के प्लॉट नंबर 2111 के लिए डॉक्यूमेंट प्रॉसेसिंग फीस 5900 है वहीं ईएमडी राशि 3.82 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है। इसी प्रकार 14876 स्क्वेयर मीटर के प्लॉट नंबर 2009 के लिए भी डॉक्यूमेंट प्रॉसेसिंग फीस 5900 है वहीं ईएमडी राशि 3.99 करोड़ रुपए तय की गई है।
इसी प्रकार, कॉर्पोरेट ऑफिस बनाने के लिए भी ई-ऑक्शन के जरिए 21 प्लाटों के लिए आवंटन होना है। इनमें से 10 प्लॉट्स का क्षेत्रफल 3600 स्क्वेयर मीटर है, वहीं 2587 स्क्वेयर मीटर व 1200/- स्क्वेयर मीटर के एक-एक प्लॉट्स तथा 9 प्लॉट्स 1000 स्क्वेयर मीटर क्षेत्रफल के हैं।
98.58 लाख से लेकर 3.54 करोड़ रुपए के बीच होगी कॉर्पोरेट प्लॉट्स की ईएमडी
कॉर्पोरेट ऑफिस की स्थापना के लिए ई-ऑक्शन के जरिए जिन 21 प्लॉट्स का आवंटन होना है उनके लिए ईएमडी राशि 98.58 लाख से लेकर 3.54 करोड़ रुपए के बीच तय की गई है। इस सारी ई- ऑक्शन की प्रक्रिया में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंकिंग पार्टनर की भूमिका निभा रहा है। प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बाकायदा ई-टेंडरिंग पोर्टल को काम पर लगाया गया है और इसी पोर्टल के जरिए डॉक्यूमेंट डाउनलोड से लेकर ईएमडी राशि जमा करने की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi