UP News: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में बड़ा बदलाव कर दिया गया है। अब यूपी में लडक़ी पैदा होने पर उत्तर प्रदेश सरकार 25 हजार रूपए लडक़ी के माता-पिता को देगी। आपको बता दें कि अभी तक उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में 15 हजार रूपए दिए जा रहे थे। अब प्रदेश सरकार ने 15 हजार रूपए को बढ़ाकर 25 हजार रूपए करने का निर्णय लिया है। इस फैसले की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक शिशिर सिंह ने बताया कि कन्या सुमंगल योजना में बड़े बदलाव किए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः 2024 में ‘कमल’ खिलाएंगे कमलनाथ! बेटे के साथ BJP में होंगे शामिल!
जानिए उत्तर प्रदेश की कन्या सुमंगला योजना
बता दें कि यूपी सरकार कन्या यानि बेटी पैदा होने पर नगद धनराशि मां बाप को देती है। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना रखा गया है। इस योजना की शुरूआत साल-2019 में पूरे प्रदेश में एक साथ की गई थी। इस योजना के अनुसार बेटी पैदा होने से लेकर 12वीं कक्षा पास करने तक बेटी के लालन-पालन में मदद करने के लिए सरकार नगद राशि सहयोग के रूप में देती है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी तारीफ कर चुके हैं।
बढ़ गई है राशि
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में बेटी के जन्म के समय 2 हजार रूपए नगद दिया जाता था। अब इस राशि को बढ़ाकर उत्तर प्रदेश सरकार ने 5 हजार रूपए करने का फैसला किया है। इसी प्रकार बेटी की उम्र 1 वर्ष पूरी हो जाने पर उत्तर प्रदेश सरकार 1 हजार रूपये दे रही थी। अप्रैल महीने से 2 हजार रूपए मिलने लगेंगे। कक्षा-1 में प्रवेश लेने पर बेटी को 2 हजार रूपए देने का प्रावधान था। इस प्रावधान को बढ़ाकर उत्तर प्रदेश सरकार ने 3 हजार रूपये करने का फैसला किया है। जब बेटी कक्षा-6 में प्रवेश लेगी उसे उत्तर प्रदेश की सरकार 2 हजार रूपये प्रदान करेगी। उसे भी बढ़ाकर 3 हजार रूपये कर दिया गया है। कक्षा-9 में प्रवेश लेने पर बेटी को 3 हजार रूपये दिये जा रहे थे अब 5 हजार रूपये दिये जाएंगे। 12वीं कक्षा पास करने के बाद स्नातक में प्रवेश लेते समय अब उत्तर प्रदेश सरकार बेटी को 5 हजार रूपये के बजाए 7 हजार रूपये देगी।
इसी प्रकार यूपी सरकार मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटियों को 25 हजार रूपये नकद देगी। उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना की प्रधानमंत्री समेत दूसरे प्रदेश के कई सीएम भी तारीफ कर चुके हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुछ विधायकों ने कन्या सुमंगला योजना में धनराशि 25 हजार रूपये से बढ़ाकर कम से कम 2 लाख रूपये करने की मांग की है।