Jyoti Shinde,Editor
UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के 80 लाख बच्चों को खास तोहफा दिया है। यूपी सरकार ने एक खास योजना की शुरुआत की है, जिससे यूपी के 80 लाख से ज्यादा बच्चों को सीधे लाभ मिलने जा रहा है। दरअसल आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों को पुष्टाहार की जगह गरम- गरम पका हुआ भोजन अब मिलेगा। शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने प्रदेश के सभी 75 जिलों के लिए हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ अयोध्या (Ayodhya) से किया। इस योजना से प्रदेश के 1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) में पंजीकृत 80 लाख से अधिक बच्चों को सीधे लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने अयोध्या पुलिस लाइन में कंपोजिट स्कूल में 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों को खुद अपने हाथों से पौष्टिक भोजन परोस कर इस योजना की शुरुआत की।
ये भी पढ़ेंः यूपी में 5 एक्सप्रेसवे के किनारे बनेगा इंडस्ट्रियल हब..नौकरी के साथ निवेश का मौका
ये भी पढ़ेंः UP: इस शहर में फ्लैट खरीदने पर 25% तक की छूट..पढ़िए डिटेल
35 जनपदों में बनेंगे आंगनबाड़ी भवन
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 35 जनपदों को आंगनबाड़ी भवनों की भी सौगात दी है। सीएम ने 403 करोड़ की लागत से 3401 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण का शिलान्यास भी वर्चुअल रूप से किया। अब इन 35 जनपदों में आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन होगा। सीएम योगी ने कहा कि इस योजना के माध्यम से हमने यह प्रयास किया है कि प्रदेश की सभी जिलों में आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन हो, ताकि आगे चलकर प्री प्राइमरी व्यवस्था को सरकार अमली जामा पहना सके। इस बीच आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण भी पढ़ाई भी किट भी वितरित की गई। जिले की तीन कार्यकत्रियों को मंच से यह किट दी गई। पोषण थाली वितरण भी बच्चों को किया गया।
अब बैरक की जगह हर जिले में बहुमंजिली इमारत
सीएम योगी ने इस दौरान अयोध्या में 12 मंजिली दो इमारतों का भी लोकार्पण किया है। यह इमारतें पुलिस कर्मियों के लिए हॉस्टल के रूप में उपयोग किया जाएगा। 23 करोड़ की लागत से बने इन दो भवनों का शिलान्यास 6 मार्च 2020 को किया गया था। इस दौरान प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, महिला कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य, महिला कल्याण राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला के अलावा महिला कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव मीना कुमारी मीणा भी मौजूद रही।
प्री प्राइमरी के रूप में आंगनबाड़ी केंद्रों को विकसित करेंगे: योगी
सीएम योगी ने आगे कहा कि जिस प्रकार से परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प योजना के तहत चौतरफा विकास महज अंतर्विभागीय समन्वय के चलते हो गया उसी प्रकार से ही आंगनबाड़ी केंद्रो का भी विकास होना चाहिए। वहां बुनियादी सेवाएं बढ़नी चाहिए। हमारा प्रयास है कि इन केंद्रों का अपना भवन हो। इसके लिए आज से शुरुआत की गई है। विकास प्राधिकरणों को काम सौंपा गया है वो जमीन तय कर भवन बनाएंगे। हमारी सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों को एक प्री प्राइमरी स्कूल के रूप में विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इसमें स्वास्थ, नगर विकास, बेसिक शिक्षा, पंचायती राज विभागों को मिलकर काम करना होगा।
कारगर प्रयास से हो रहा सुधार
सीएम ने इस बीच अपनी सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी सरकार की योजनाओं के चलते लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार हुआ है। पहले समूचे पूर्वांचल में हर वर्ष 12सी से 15 सी बच्चे केवल इनसेफलाइटिस से मारे जाते थे। हमारी सरकार ने लगातार इस पर अभियान चलाकर काम किया और अब पूर्वांचल में इसका मामला सामने नहीं आता है। शिशु मृत्युदर में कमी आई है। उन्होंने कहा कि यह में नहीं परिवार कल्याण का राष्ट्रीय सर्वे यह कहता है कि 2016 की तुलना में हमारी हालत सुधरी है। बच्चों में एनीमिया के स्तर में सुधार हुआ है, अल्प वजन, लंबाई और वजन के मामलों में काफी सुधार देखने को मिला है।