CM Yogi Adityanath

विधायक-MLC बैठक में बोले CM योगी..आपसी मतभेद भुलाकर 2027 की तैयारी में जुटें

उत्तरप्रदेश राजनीति
Spread the love

CM Yogi Adityanath ने 2027 की चुनाव को लेकर कही बड़ी बात

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath ) ने विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर बड़ी बात कह दी है। आपको बता दें कि सीएम योगी (CM Yogi ) ने मुरादाबाद (Moradabad) और बरेली (Bareilly) मंडल के विधायक-एमएलसी संग अलग-अलग बैठक की। इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने बरेली के जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को निशाने पर ले लिया। उनका कहना था कि जनप्रतिनिधियों की बातें सुनी नहीं जा रही है। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया कि ऐसे अधिकारियों के नाम लिखकर दें, सुधार कराया जाएगा। बैठक में बिजली कटौती, बेसहारा पशुओं का मुद्दा भी उठा, जिनके समाधान पर बात हुई।
ये भी पढ़ेंः CM योगी की फटकार से हिल गए आजमगढ़ DM-SP, जानिए क्या थी गलती?

Pic Social Media

सीएम योगी (CM Yogi) ने सभी से लोकसभा चुनाव में अपेक्षित परिणाम नहीं आने की वजह पूछा। प्रत्येक क्षेत्रवार स्थिति जानने के बाद आपसी मतभेद भुलाकर 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगने को सीएम ने कहा। साथ ही विधायकों को सलाह दी कि प्रतिदिन सुबह को अपने कार्यालय पर जनता दर्शन करें। लोगों की समस्याएं सुनें, निराकरण कराएं। इसके बाद दिन में क्षेत्रों में दौरा करें।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

लोकसभा चुनाव पर‍िणाम पर हुई चर्चा

बरेली मंडल की बैठक 11.30 बजे और मुरादाबाद मंडल (Moradabad Division) के जनप्रतिनिधियों संग बैठक शाम 7 बजे हुई। दोनों बैठकों में चर्चा का आरंभ लोकसभा चुनाव परिणाम से ही हुआ। चुनाव में कहां कमी रह गई, इस पर बरेली के कुछ विधायकों ने अपनी बात बताई कि कार्यकर्ता उदासीन बने रहे। दूसरे दलों से आए नेताओं की ज्वाइनिंग से पहले पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से भी सलाह ली जाती तो माहौल अपेक्षाकृत बेहतर होता।

ये भी पढे़ंःHaryana के CM नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई HPPC-HPWPC की बैठक

चुनाव संचालन और रणनीत‍ि में भी रही कमी

बैठक में कुछ विधायकों ने कहा कि चुनाव संचालन और रणनीति में भी कमी रही। कुछ प्रत्याशी अति आत्मविश्वास थे जिसके कारण वो जनता के करीब नहीं पहुंचे। उन्हें निश्चिंत देखकर कार्यकर्ताओं ने भी अपेक्षित मेहनत नहीं की। लेकिन मुरादाबाद के जनप्रतिनिधियों से मुस्लिमों के बीजेपी के विरोध में एकजुट होने को ही कारण बताया।

बेसहारा पशुओं और बिजली का भी का उठा मुद्दा

बरेली के जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर भी मुख्यमंत्री से बात की। अधिकतर विधायकों ने बेसहारा पशुओं के लिए गोशाला प्रबंधन की बात कही। मुख्यमंत्री को बताया गया कि बेसहारा पशुओं की तुलना में गोशालाएं की संख्या काफी कम हैं, अगर बजट बढ़ाया जाए तो प्रबंधन बेहतर हो सकता है। सरकार की तरफ से पर्याप्त बिजली दी जा रही मगर, क्षेत्रीय स्तर पर आपूर्ति में कसर है। इसमें सुधार की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने सभी से कहा कि अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक समय दें। दोपहर 1.30 बजे तक चली बैठक के दौरान विधायकों ने क्षेत्रीय मुद्दों से संबंधित पत्र भी सौंपे।